Qantas Airline पर कोरोनावायरस की मार, 6,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

Qantas airline to cuts 6000 jobs due to pandemic
Qantas Airline पर कोरोनावायरस की मार, 6,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी
Qantas Airline पर कोरोनावायरस की मार, 6,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरलाइन ने कम से कम 6,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर की विमानन क्षेत्र की कंपनियों का परिचालन लगभग ‘ठप’ है। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन भी इस महामारी की मार से प्रभावित हुई है। इसके अलावा क्वांटास ने अपने 15,000 कर्मचारियों का अवकाश और बढ़ाने का फैसला किया है। 

क्वांटास ने गुरुवार को अपनी लागत में अरबों डॉलर की कटौती करने और नई पूंजी जुटाने की घोषणा की। इसके अलावा कंपनी का इरादा अपने 100 विमानों को एक साल या उससे अधिक समय तक खड़ा करने का है। 

कंपनी अपने छह शेष बोइंग 747 विमानों को भी तत्काल हटाने जा रही है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जॉयसी ने कहा कि पिछले कुछ साल से कम आमदनी की वजह से अब एयरलाइन काफी ‘छोटी’ हो गई है। 

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा गया है उनके करियर में एक बड़ी बाधा आ गई है। उन्होंने कहा कि हम जो कदम उठा रहे हैं, उनसे हमारे हजारों लोग प्रभावित होंगे।

Created On :   25 Jun 2020 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story