एयर स्ट्राइक: दुनियाभर के कई देश अमेरिका और ईरान से कर रहे संयम बरतने की अपील

एयर स्ट्राइक: दुनियाभर के कई देश अमेरिका और ईरान से कर रहे संयम बरतने की अपील
एयर स्ट्राइक: दुनियाभर के कई देश अमेरिका और ईरान से कर रहे संयम बरतने की अपील
एयर स्ट्राइक: दुनियाभर के कई देश अमेरिका और ईरान से कर रहे संयम बरतने की अपील
हाईलाइट
  • कई देशों ने अमेरिका और ईरान से संयम से काम लेने का निवेदन किया
  • कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ट्विटर में वर्ल्डवॉर-3 ट्रेंड कर रहा है
  • घटना के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बन रही है

डिजिटल डेस्क। ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की ईकाई "कुड्स फोर्स" का जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महंदी अल-मुहांदिस शुक्रवार तड़के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारा गया। इसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच कई देशों ने बयान जारी कर दोनों ही देशों से संयम बरतने की मांग की है, जिससे स्थिति बिगड़े नहीं बल्कि सुधरे। बता दें कि इस घटना के बाद से ही दुनियाभर में चिंता का माहौल बन गया है और ट्विटर में भी वर्ल्डवॉर-3 ट्रेंड कर रहा है।

फ्रांस, रूस और तुर्की की अपील
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अलग-अलग तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एडरेऑन के साथ फोन पर मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर बात की। इसके बाद फ्रांस, रूस और तुर्की तीनों देशों के राष्ट्रपति ने स्थिति पर चिंता व्यक्त की और अमेरिका और ईरान से संयम से काम लेने की अपील की।

ब्रिटेन, कतर और लेबनान ने भी संयम बरतने को कहा
वहीं ब्रिटेन के विदेश दूत डोमिनिक राब ने भी अमेरिका और ईरान से अपील की है कि सुलेमानी की मौत के बाद मुठभेड़ की स्थिति पर नियंत्रण बनाएं। डोमिनिक ने कहा कि हम सभी के लिए मुठभेड़ की स्थिति सही नहीं है। ब्रिटेन के अलावा कतर और लेबनान के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की, ताकि मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति न बिगड़े।

सीरिया ने अमेरिका की निंदा की
एक तरफ कई देशों ने विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने का निवेदन किया है, तो वहीं दूसरी ओर सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इराक और ईरान के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका की निंदा की। बयान में सीरिया ने कहा कि इराक की अस्थिरता का कारण अमेरिका है।

Created On :   4 Jan 2020 7:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story