भारतीयों की प्रतिभा के प्रतीक हैं रामानुजन : नेतन्याहू

डिजिटल डेस्क,यरूशलम. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन भारतीयों की प्रतिभा के प्रतीक हैं और वह दुनिया के महानतम गणितज्ञ में से एक थे, उन्होने कहा कि दोनों देश प्रतिभा के क्षेत्र में साझेदारी में यकीन रखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बयान जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा, हम भारत के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने आपको अपने दिवंगत रिश्तेदार के संबंध में बताया जो इजरायल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गणितज्ञ थे। उन्होंने मुझसे बहुत बार बताया कि वो रामानुजन का बहुत सम्मान करते थे। उन्होंने कहा, वह संभवत: कई सदियों के सबसे महान गणितज्ञ थे।
यह भारत के लोगों की प्रतिभा को दर्शाता है, और हम जानते हैं कि इजरायल में भी प्रतिभाएं हैं। हम प्रतिभा की इस साझोदारी में विश्वास रखते हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि वो और मोदी मिलकर दोनों देशों की जनता के लिए बेहतर भविष्य बनाने की चाह रखते हैं। उन्होंने कहा, इस पर बहुत काम करने की जरूरत होगी, यह रातों रात नहीं होगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं इसे संभव बनाना चाहते हैं।
यहूदी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का कल इजरायल में भव्य स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की रजत जयंती वर्ष में यहां पहुंचे मोदी अपने समकक्ष नेतन्याहू के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे।
Created On :   5 July 2017 10:38 AM IST