चीन ने जो राहत कार्य किए उसका भू राजनीतिक लक्ष्य नहीं : वांग यी

Relief work done by China is not geopolitical target: Wang Yi
चीन ने जो राहत कार्य किए उसका भू राजनीतिक लक्ष्य नहीं : वांग यी
चीन ने जो राहत कार्य किए उसका भू राजनीतिक लक्ष्य नहीं : वांग यी

बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन वायरस के स्रोत पर अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक जगत के सहयोग पर खुला रवैया अपनाता है और इस प्रक्रिया में पेशेवर, न्यायपूर्ण और रचनात्मक सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए। अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों द्वारा महामारी के वैश्विक मुकाबले में चीन की राहत पर आरोप लगाने के बारे में वांग यी ने कहा कि चीन ने जो राहत कार्य किये, उन का कोई भू-राजनीतिक लक्ष्य नहीं है और किसी भी आर्थिक हित का अनुसरण नहीं है और कोई भी राजनीतिक शर्त भी नहीं है।

वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका को विभिन्न सामाजिक व्यवस्था, विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि होने वाले देशों के बीच इस पृथ्वी पर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, पारस्परिक लाभ और साझी जीत होने वाला रास्ता निकालना है।

संवाददाता सम्मेलन में वांग यी ने बल दिया कि भू-मंडलीकरण से इंकार कर संरक्षणवाद के रास्ते पर लौटने का कोई भविष्य नहीं होगा। मानव समुदाय सिर्फ एकजुट होकर सहयोग करने से महामारी को पराजित कर सकेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   26 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story