बगदाद ग्रीन जोन पर रॉकेट हमला नाकाम

- बगदाद ग्रीन जोन पर रॉकेट हमला नाकाम
बगदाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बलों ने घोषणा की कि उन्होंने बगदाद में ग्रीन जोन को निशाना बनाते हुए कत्युशा रॉकेट हमले को नाकाम कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने घटना के बारे में और अधिक जानकारी दिए बिना शुक्रवार को इराकी संयुक्त संचालन कमान के बयान के हवाले से कहा कि सैनिकों ने देखा कि पूर्वी बगदाद में अल-कानात स्ट्रीट में रॉकेट आ रहा है, जिसे मार गिराया गया।
किसी समूह ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
पूरे इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर अक्सर विद्रोही मोर्टार और रॉकेट हमले करते रहते हैं।
गौरतलब है कि इराक और अमेरिकी संबंधों में 3 जनवरी के बाद से तनाव तब बढ़ गया है, जब बगदाद हवाईअड्डे के पास एक अमेरिकी ड्रोन ने एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्डस कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी और इराक के पैरामिल्रिटी हश्द शाबी बल के उप प्रमुख अबू महदी अल-मुहांदिस की मौत हो गई थी।
Created On :   11 July 2020 3:30 PM IST