रूसी सेना ने यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान मरिया को किया नष्ट

Russian army destroys worlds largest cargo plane Maria in Ukraine
रूसी सेना ने यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान मरिया को किया नष्ट
यूक्रेन विवाद रूसी सेना ने यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान मरिया को किया नष्ट
हाईलाइट
  • रूसी सेना ने यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान मरिया को किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, कीव। रूस की सेना ने दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान यूक्रेन के ध्वजवाहक विमान एन-225 मरिया को नष्ट कर दिया है। ये जानकारी यूक्रेन के राज्य रक्षा समूह उक्रोबोरोनप्रोम ने टेलीग्राम पर दी।

उक्रोबोरोनप्रोम ने रविवार को कहा कि कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर रूस के सैनिकों के हमले में विमान नष्ट हो गया है।

बयान के अनुसार, विमान की मरम्मत पर तीन अरब डॉलर से अधिक का खर्च आएगा और इसमें लंबा समय लगेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, साल 1980 के दशक में डिजाइन किया गया एएन-225 मरिया अब तक का सबसे लंबा और सबसे भारी हवाई जहाज था। यह 640 टन कार्गो ले जाने में सक्षम था।

आईएएनएस

Created On :   28 Feb 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story