पंजाबः अटारी पहुंची समझौता एक्सप्रेस, एयर स्ट्राइक के बाद से थी बंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समझौता लिंक एक्सप्रेस सोमवार को अटारी पहुंच गई है। यह ट्रेन रविवार को दिल्ली से चली थी। दरअसल भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों ने समझौता लिंक एक्सप्रेस को कुछ दिन के लिए रद्द कर दिया था। दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने के बाद ट्रेन को फिर शुरू किया गया है।
Punjab: Samjhauta Link Express has arrived at Attari. The train left from Old Delhi railway station yesterday as normal service resumed. The train had been suspended by both India and Pakistan after IAF strike in Pakistan. pic.twitter.com/tXyi3kJHKr
— ANI (@ANI) March 4, 2019
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को हुई परेशानी
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक के बाद समझौता एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान किया था। पाकिस्तान की तरफ से इस ट्रेन का संचालन रद्द होने के बाद 27 फरवरी (बुधवार) को जो ट्रेन दिल्ली रवाना हुई थी वो अटारी पर ही खड़ी रह गई थी। इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इन्हीं वजहों से भारत ने भी ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया था। हालांकि बाद में दोनों देशों ने ट्रेन रद्द करने का फैसला वापस ले लिया।
सप्ताह में दो दिन चलती है समझौता एक्सप्रेस
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है। दिल्ली से बुधवार और रविवार को ट्रेन अटारी जाती है और फिर लाहौर जाती है। ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जो कि दिल्ली आती है। बुधवार को जो समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई थी उसमें तीन पाकिस्तानी और 24 भारतीय नागरिक सवार थे। दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती है।
12 यात्रियों ने बुक कराई थी टिकट
दिल्ली से अटारी के लिए रविवार को रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस में सिर्फ 12 यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी। टिकट बुक कराने वालों में सभी पाकिस्तानी नागरिक थे। ट्रेन में यात्रा करने वाले 12 पाकिस्तानी यात्रियों में से 10 ने स्लीपर क्लास का टिकट लिया था, जबकि 2 ने एसी कोच का। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया था कि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सभी यात्रियों का सामान डॉग स्कवॉड की मदद से चेक किया गया।
भारत से पाकिस्तान जाने के ऑर्डर
पाकिस्तानी कपल नसीमुद्दीन और अमीना बेगम जो दिल्ली से पाकिस्तान जा रहे थे, उन्होंने बताया, भारत-पाक के बीच तनाव के कारण वह फैमली फंक्शन अटैंड नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह यहां पर आए थे। नसीमुद्दीन ने कहा, 'हमारी शादी को 36 साल हो गए हैं। अमीना आगरा से हैं और मैं पाकिस्तान से, हालांकि मेरे माता- पिता भी आगरा से ही हैं। हम यहां अपने परिवार से मिलने और शादी में शामिल होने आए थे। हमारे पास 6 अप्रैल तक का वीजा था, लेकिन हमें जाना पड़ रहा है। हमें तुरंत पाकिस्तान लौटने के ऑर्डर मिले हैं।'
Created On :   4 March 2019 12:30 PM IST