12 यात्रियों ने बुक कराई थी टिकट
दिल्ली से अटारी के लिए रविवार को रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस में सिर्फ 12 यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी। टिकट बुक कराने वालों में सभी पाकिस्तानी नागरिक थे। ट्रेन में यात्रा करने वाले 12 पाकिस्तानी यात्रियों में से 10 ने स्लीपर क्लास का टिकट लिया था, जबकि 2 ने एसी कोच का। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया था कि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सभी यात्रियों का सामान डॉग स्कवॉड की मदद से चेक किया गया।
भारत से पाकिस्तान जाने के ऑर्डर
पाकिस्तानी कपल नसीमुद्दीन और अमीना बेगम जो दिल्ली से पाकिस्तान जा रहे थे, उन्होंने बताया, भारत-पाक के बीच तनाव के कारण वह फैमली फंक्शन अटैंड नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह यहां पर आए थे। नसीमुद्दीन ने कहा, 'हमारी शादी को 36 साल हो गए हैं। अमीना आगरा से हैं और मैं पाकिस्तान से, हालांकि मेरे माता- पिता भी आगरा से ही हैं। हम यहां अपने परिवार से मिलने और शादी में शामिल होने आए थे। हमारे पास 6 अप्रैल तक का वीजा था, लेकिन हमें जाना पड़ रहा है। हमें तुरंत पाकिस्तान लौटने के ऑर्डर मिले हैं।'