- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Shopping goods opened in Pakistan, public transport also restored
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में शॉपिंग माल भी खुल गए, सार्वजनिक परिवहन भी बहाल

हाईलाइट
- पाकिस्तान में शॉपिंग माल भी खुल गए, सार्वजनिक परिवहन भी बहाल
इस्लामाबाद, 18 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके बीच देश में लॉकडाउन अब कुछ गिनती के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी हर जगह से लगभग खत्म हो चुका है। सोमवार को देश के सुप्रीम कोर्ट ने सभी शॉपिंग माल को खोलने का आदेश दिया और बेहद तीव्रता के साथ इस पर अमल करते हुए कई जगहों पर माल खोल दिए गए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दिहाड़ी मजदूरों और अन्य गरीबों की आर्थिक दिक्कतों के हवाले से लॉकडाउन में ढील के पक्षधर बने रहे और शुरुआती दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के बाद देश में धीरे-धीरे कई क्षेत्र खोल दिए गए। शर्तो पर अमल की बात के साथ पहले मस्जिदों को सामूहिक प्रार्थना के लिए खोला गया। इसके अगल चरण में सोशल डिस्टैिंसंग के नियम के पालन की शर्त के साथ बाजार भी खोल दिए गए। शर्तो पर अमल नहीं हुआ लेकिन बाजार खुल गए।
बाजार खोलने के साथ यह शर्त लगाई गई कि शॉपिंग माल नहीं खुलेंगे और बाजार भी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।
सोमवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार और रविवार के लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या (कोरोना) महमारी ने सरकार से वादा कर लिया है कि वह शनिवार और रविवार को नहीं आएगी? इसका कोई तुक नहीं है। अबसे सभी बाजार हफ्ते में सातों दिन खुलेंगे।
सर्वोच्च अदालत के इस आदेश से साफ हो गया कि जो दो दिन लॉकडाउन सोचा गया था, अब वो भी अस्तित्व में नहीं रहा। यानी जैसे सामान्य दिनों में बाजार खुलते थे, अब वैसे ही खुलेंगे। इस बंदी पर सर्वाधिक तकरार सिंध में सरकार और कारोबारियो के बीच हो रही थी क्योंकि सरकार दो दिन की बंदी पर डटी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिंध सरकार ने बिना देर किए अधिसूचना जारी कर बाजार को सातों दिन खोलने की जानकारी दी।
बाजार पहले से खुल गए थे लेकिन शॉपिंग माल बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार की सुनवाई में इसके औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईद आने वाली है और कितने ही परिवार साल में केवल एक बार ईद पर ही नए कपड़े बनवाते हैं। ऐसे में माल बंद नहीं किए जा सकते। इन्हें खोला जाए।
इस आदेश के आने भर की देर थी कि राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में सभी माल खुल गए। पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी कर माल खोलने की अनुमति दी और लाहौर समेत प्रांत के तमाम शहरों में माल खुल गए।
सार्वजनिक परिवहन भी सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के पालन के साथ खुल गए हैं। वाहन सड़कों पर आ गए और सोशल डिस्टैंसिंग न होने का हाल यह रहा कि कई जगहों पर लोग इन वाहनों में एक-दूसरे पर लदे दिखे।
पंजाब में सरकार ने दबाव डाला कि इजाजत दे दी गई है तो वाहन चलाए जाएं लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि किराए में कमी की गई है और वाहनों को भरने की अनुमति भी नहीं है, ऐसे में वाहन चलाना उनके लिए घाटे का सौदा है। इसी वजह से पंजाब में सोमवार को सार्वजनिक परिवहन नहीं दिखा। इस पर बात चल रही है।
अब स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर-थिएटर, बड़े समारोह (जैसे विवाह समारोह), सार्वजनिक रैलियां जैसी चुनिंदा चीजें ही हैं जो लॉकडाउन के दायरे में हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी कोरोना के मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन में कुछ कड़ाई की गई है, अन्यथा पाकिस्तान में अब बड़े स्तर पर लॉकडाउन समाप्त हो चुका है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : ईद की नमाज सामूहिक रूप से पढ़ने का आह्वान
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : मौजूदा साल के 5 महीने में ही पोलियो के 48 मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: इटली, स्पेन ने कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील दी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिकी विदेश मंत्री का गंभीर आरोप, कहा- चीन कोरोनावायरस को रोक सकता था, राष्ट्रपति ट्रंप तय करेंगे सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान के गजनी में तालिबान हमले में 7 की मौत