यूक्रेन के ल्विव पर मिसाइल हमलों में छह की मौत

Six killed in missile attacks on Ukraines Lviv
यूक्रेन के ल्विव पर मिसाइल हमलों में छह की मौत
ल्विव क्षेत्रीय सैन्य-नागरिक प्रशासन यूक्रेन के ल्विव पर मिसाइल हमलों में छह की मौत
हाईलाइट
  • यूक्रेन के ल्विव पर मिसाइल हमलों में छह की मौत

कीव, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। ल्विव क्षेत्रीय सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि सोमवार सुबह यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्विव में पांच मिसाइलों की चपेट में आने से कम से कम छह लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सैनिकों ने शहर पर चार मिसाइल हमले किए हैं, कोजित्स्की ने फेसबुक पर कहा कि तीन मिसाइलों ने सैन्य बुनियादी ढांचे को और एक अन्य ने टायर सर्विस सेंटर को निशाना बनाया।

कोजित्स्की ने कहा कि हमलों के कारण लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

एसकेके/एएनएम

Created On :   18 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story