बेटे के पिता बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
लंदन, 29 अप्रैल(आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बेटे के जन्म की घोषणा की है। एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीबीसी के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।
पता चला है कि हाल ही में कोरोनावायरस से ठीक हुए जॉनसन भी लंदन के एक एक अस्पताल में बच्चे के जन्म के समय मौजूद थे।
प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री और साइमंड्स ने शानदार एनएचसी (नेशनल हेल्थ सर्विस) को धन्यवाद दिया है।
जॉनसन (55) और साइमंड्स (32) ने मार्च में घोषणा की थी कि वे गर्मियों की शुरुआत में माता-पिता बनने वाले हैं और पिछले साल के अंत में दोनों ने सगाई कर ली थी।
जॉनसन के कंजर्वेटिव पार्टी सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर जोड़े को बधाई दी है, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा: बोरिस और कैरी के लिए बहुत रोमांचित हूं। पूरी तरह से खुशी का पल होना शानदार है।
लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने भी बधाई दी।
स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने ट्वीट किया, कुछ अच्छी खबरें - कैरी और प्रधानमंत्री को बधाई देती हूं। और बच्चे के लिए स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं।
Created On :   29 April 2020 8:01 PM IST