महिलाओं की स्कर्ट की तरह होना चाहिए भाषण : पाक चीफ जस्टिस निसार

Speech should be like a womans skirt, it should not be too long
महिलाओं की स्कर्ट की तरह होना चाहिए भाषण : पाक चीफ जस्टिस निसार
महिलाओं की स्कर्ट की तरह होना चाहिए भाषण : पाक चीफ जस्टिस निसार


डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद। भारत में चीफ जस्टिस की प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए गए हैं तो वहीं पाकिस्तान में भी एक चीफ जस्टिस भी सुर्खियों में हैं। वो अपने बयान को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल पाकिस्तान के चीफ जस्टिस शाकिब निसार ने कहा है कि भाषण महिलाओं की स्कर्ट की तरह छोटा होना चाहिए। अगर भाषण लंबी स्कर्ट की तरह होगा तो लोग उसमें रुचि नहीं लेंगे। चीफ जस्टिस शाकिर निसार ने ये बयान पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान कही। 

कार्यक्रम के दौरान भाषण देने आए निसार के हाथ में कई पन्ने थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, "आप लोग इन पन्नों को देखकर परेशान न हों। मैं बता दूं कि मैं कोई लंबा-चौड़ा भाषण देने नहीं जा रहा हूं। बल्कि मुझे तो हमेशा बताया गया है कि भाषण को महिला की स्कर्ट की तरह छोटा होना चाहिए। भाषण इतना लंबा भी न हो कि लोगों की रुचि खत्म हो जाए और इतनी छोटी भी न हो कि मुख्य हिस्से को ही कवर न कर पाए।"

 

 

इस बयान का वीडियो पाकिस्तान की एक पत्रकार नाइला इनायत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि एक गरिमामयी पद पर बैठे शख्स को इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता है। ये उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि निसार ने यह टिप्पणी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल से उधार ली थी। चर्चिल यह टिप्पणी अपने भाषणों में बोला करते थे और वह अपने समय में लोकप्रिय भाषण देने के लिए जाने जाते थे।

Created On :   22 Jan 2018 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story