अमेरिका को दी गई सीरिया की धमकी में कितना दम ?

Syria warns To US
अमेरिका को दी गई सीरिया की धमकी में कितना दम ?
अमेरिका को दी गई सीरिया की धमकी में कितना दम ?

डिजिटल डेस्क,दमिश्क. सीरिया सरकार ने अमेरिका को किसी तरह के नये हमले को लेकर चेतावनी दी है। उप विदेश मंत्री फैसल अल-मुक्कड ने दमिश्क में संवाददाताओं को बताया कि अब अगर अमेरिका ने कोई हमला किया तो इस पर दमिश्क और इसके सहयोगी देशों की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करने को तैयार रहे।

अगर अमेरिका सीरिया के खिलाफ ताजा हमला करता है तो अमेरिका भी संभावित प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार रहे। इस बार हम चुप नहीं रहेंगे ये समझ ले अमेरिका। आपको बता दें कि अमेरिका ने अप्रैल में सीरिया के खिलाफ पहली सीधी सैन्य कार्वाई की थी।

Created On :   4 July 2017 9:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story