इजराइल में आतंकियों ने सड़क पर की गोलीबारी, 5 लोगों की मौत
- जराइल में ये तीसरा आतंकी हमला
- नफ्ताली बेनेट ने कड़ा संदेश जारी किया
- बनी ब्राक शहर में सरे आम आतंकी हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल के बनी ब्राक शहर में मंगलवार शाम आतंकियों ने सड़क पर फायरिंग की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों मौत के घाट उतर गए। इजराइल में बीते 7 दिनों में ये तीसरा आतंकी हमला है। इन हमलों में कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मुद्दे पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कड़ा संदेश जारी किया है और आतंकियों से सख्ती से निपटने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला
इजराइल में तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक शहर में सरे आम आतंकी हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक फायरिंग बनी ब्राक में दो अलग अलग जगह पर हुई। इस हमले में 5 लोगों की मृत्यु हो गई। मरने वाले लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शुमार है, जो मौके पर हमलावरों को रोकने का प्रयास कर रहा था। इजराइल के अखबार "टाइम्स ऑफ इजराइल" की रिपोर्ट के अनुसार दो बाइक सवारों ने सड़क पर चल रहे लोगों पर अकस्मात गोलियां चला दीं। मामले की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी कि गोलीबारी में एक आतंकी कि भी मौत हो गई और एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आतंकियों का फिलिस्तीन के आतंकी संगठन "हमास" से संबंध था। हथियारों की अवैध बिक्री के मामले में हमलावर पहले भी छह महीने जेल में काट चुका है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और अभी फिलहाल 8 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, इस हमले की जिम्मेदारी "अल अक्सा ब्रिगेड" ने ली है और साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है।
ऐसे हमले नयी बात नहीं
पिछले सात दिनों में इजराइल में ये तीसरा आतंकी हमला है। पहला हमला हदेरा में हुआ, जिसमें दो मृतक रहे। वहीं दूसरी घटना बीरशएवा शहर के शॉपिंग मॉल में हुई, जब एक हमलावर ने चाकू मारकर चार लोगों की हत्या कर दी। इन हमलों को मिलाकर मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है। बताते चलें की 2006 के बाद सीधा अब ऐसा हुआ है कि यहां एक हफ्ते में 11 लोगों की मौत हुई हो।
मामले पर नफ्ताली की प्रतिक्रिया
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि, "इजराइल इस समय घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षाबल इसको रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हम कड़ाई और सतर्कता से इन से लड़ रहे हैं। "आगे उन्होंने ये भी कहा कि, "इजराइल के लिए ये मुश्किल घड़ी है, पर वे हमें यहां से नहीं हटा पाएंगें। हम दृढ़ता और निष्ठा से जीत हासिल करेंगे। हर कुछ सालों में इजराइल आतंकियों से लड़ता है। हमसे नफरत करने वाले लोग हर मुमकिन कोशिश कर हमें चोट पहुंचाना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "हम आतंकवाद की नई लहर का सामना कर रहे हैं। हमने बीते एक साल से भी कम समय पहले इजराइल में आतंकवाद और हिंसा देखी, वह पहला इशारा था। इजराइल के सुरक्षाबल विश्व में सबसे अच्छे हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी हम ही जीतेंगें।"
गौरतलब हो कि इन घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए प्रधानमंत्री बुधवार को एक सुरक्षा बैठक भी करने वाले हैं। इसमें रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ-ऑफ-स्टाफ, इजराइल सुरक्षा एजेंसी के निदेशक, इजराइल पुलिस महानिरीक्षक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव, आईडीएफ खुफिया निदेशालय के प्रमुख, आईडीएफ संचालन निदेशालय के प्रमुख समेत कई अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे।
Created On :   30 March 2022 3:20 PM IST