पेशावर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 11 लोगों की मौत

Terrorists storm Peshawar’s Agriculture Directorate
पेशावर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 11 लोगों की मौत
पेशावर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 11 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। दुनिया में आतंक को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान में खुद आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि पाक के पेशावर में यूनिवर्सिटी रोड पर कृषि निदेशालय के अंदर आतंकी हमला होने की खबर है। आतंकियों की तरफ से की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 37 लोग घायल हुए हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सभी चारों आतंकियों को मार गिराया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ नकाबपोश हमलावर यूनिवर्सिटी के पास निदेशालय में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। पेशावर प्रशासन ने शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है और यूनिवर्सिटी की तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। 

ऑपरेशन जारी

"जियो न्यूज" के मुताबिक, मौके पर पुलिस और सेना पहुंच गई है। पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर ताहिर खान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। घायलों को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। खबरों की मानें तो सुरक्षाबल अभी हमलावरों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा। 

सुबह से ही शुरू हो गई थी फायरिंग

मौके पर मौजूद लोगों ने "जियो न्यूज" को बताया कि सुबह 8.15 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई थी, जब वे सो रहे थे। एक छात्र ने बताया कि वह और उसके दोस्त गोलीबारी की आवाज सुनकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके 2 दोस्त फायरिंग में घायल हो गए। 

बीते एक हफ्ते में पेशावर में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले शहर के हयाताबाद में सुसाइड अटैक में सीनियर पुलिस अफसर मोहम्मद अशरफ नूर शहीद हुए थे।

Created On :   1 Dec 2017 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story