- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Thailand : 20 Myanmar migrants killed in bus fire in Bangkok city
दैनिक भास्कर हिंदी: थाइलैंड: बस में लगी आग, म्यांमार के 20 कामगारों की मौत
डिजिटस डेस्क, बैंकाक। थाईलैंड के सीमावर्ती शहर बैंकॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिसमें एक बस में शुक्रवार तड़के आग लगने से म्यांमार के 20 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। बता दें कि इस बस में कुल 47 लोग सवार थे। हालांकि बाकी लोगों को बचा लिया गया है। हादसे की वजहों का पता अभी नहीं चल सका है। इस भयावह हादसे में 16 मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
फैक्ट्री के लिए जा रही थी बस
पुलिस के अनुसार, मजदूरों को लेकर म्यांमार से आ रही बस ने सीमा पार करके थाईलैंड में प्रवेश किया ही था कि बस में आग लग गई। यह हादसा शुक्रवार को 1:25 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि "बस के ड्राइवर ने कहा कि उसने बस के बीच में से आग की लपटें देखीं जो तेजी से फैल गईं।" बस प्रवासी मजदूरों को फैक्ट्री लेकर जा रही थी।
इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी मजदूर म्यांमार के माए सोत प्रांत के रहने वाले थे। बस मजदूरों को बॉर्डर के एक इलाके से फैक्ट्री की तरफ लेकर जा रही थी।
28 मार्च को भी हुई ऐसी घटना
चलती बस में आग लगने की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बैंकॉक पोस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बस में सवार 27 यात्रियों ने किसी तरह से जान बचाई है लेकिन वह घायल हैं। फिलहाल इन घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। खराब सड़कों के मामले में थाईलैंड दुनिया में दूसरा सबसे खतरनाक देश है।
28 मार्च को भी थाईलैंड में पूर्वोत्तर इलाके में बस हादसा हुआ था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। 32 लोग जख्मी हुए थे। यहां हर साल सड़क हादसों में करीब 24 हजार लोगों की मौत हो जाती है। यह आकंड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन के हाल ही में किए गए एक रिसर्च के अनुसार है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: थाईलैंड के जंगलों में घूम रहे विद्युत जामवाल, इस एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: ये लोग जंगल में लेते हैं कोबरा की पूंछ खाने और खून पीने की ट्रेनिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन गुजरती रहती है, ट्रैक पर लगता है दुनिया का ये अनोखा मार्केट
दैनिक भास्कर हिंदी: थाईलैंड की पूर्व पीएम यिंगलुक शिनवात्रा को 5 साल की सजा