पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके, इलाकों में अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, पापुआ न्यू गुएना। न्यू ब्रिटन आईलैंड में शुक्रवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटका पापुआ न्यू गिनी प्रांत में आई है। भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर जमा हो गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है। अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र समुद्री तट से करीब 100 मील दूर है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
भूकंप का केंद्र समुद्र तल के अंदर होने के कारण आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने नजदीकी इलाकों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले भी वहां 26 फरवरी को भूकंप आया था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उस भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी।
#PTWC now forecasts hazardous #tsunami waves for some coasts in Papua New Guineahttps://t.co/QMc6ST9DZt
— NWS PTWC (@NWS_PTWC) March 29, 2018
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में पापुआ न्यू गुएना अभी भी हाल के हफ्तों में आए भूकंप से हुए नुकसान से अभी लोग उबरने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का भूकंप के बारे में कहना है कि भूकंप से ऑस्ट्रेलियाई तटीय क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि भूकंप से आईलैंड को कितना नुकसान हुआ है। प्रशांत महासागर सूनामी चेतावनी केंद्र ने पापुआ न्यू गिनी के तटों के लिए सुनामी चेतावनी भी जारी की है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का क्या होता है असर?
0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।
5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर घर में रखा फर्नीचर हिल सकता है।
6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है और ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं और जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों समेत बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
9 या उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर भारी तबाही मच सकती है। अगर आप खुले मैदान में खड़े होंगे, तो आपको धरती हिलती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा अगर भूकंप के केंद्र के पास समुद्र के पास हो, तो सुनामी आ सकती है।
Created On :   30 March 2018 8:03 AM IST