ट्रंप ने फिर दिया भारत, पाक को कश्मीर पर मदद का प्रस्ताव

Trump again offered India, Pakistan help on Kashmir
ट्रंप ने फिर दिया भारत, पाक को कश्मीर पर मदद का प्रस्ताव
ट्रंप ने फिर दिया भारत, पाक को कश्मीर पर मदद का प्रस्ताव
वॉशिंगटन, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। नई दिल्ली द्वारा बार-बार यह कहने के बावजूद कि कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर तनाव कम करने में सहायता करने का प्रस्ताव दिया है।

सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, अगर वे (भारत और पाकिस्तान) चाहें तो मैं उनकी सहायता करना चाहता हूं। वे यह जानते हैं।

उन्होंने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर विवाद है। मुझे लगता है कि अब स्थिति दो सप्ताह पहले की स्थिति से कुछ कम तनावपूर्ण है।

ट्रंप का यह बयान पिछले महीने फ्रांस में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी7 सम्मेलन से इतर हुई वार्ता के बाद आया है। बैठक में दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए थे कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का एक द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।

ट्रंप ने इससे पहले भी इस मसले पर मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था, जब उन्होंने जुलाई में कहा था कि मोदी ने ओसाका में बैठक के दौरान उन्हें इसके (मध्यस्थता) लिए कहा था।

लेकिन भारत ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया था कि मोदी ने कभी ऐसी बात कही है और जोर देकर कहा था कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

--आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2019 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story