ट्रंप ने उत्तर कोरिया समेत इन 8 देशों पर लगा दिया है ट्रैवल बैन

Trump replaces travel ban with new restrictions on eight nations
ट्रंप ने उत्तर कोरिया समेत इन 8 देशों पर लगा दिया है ट्रैवल बैन
ट्रंप ने उत्तर कोरिया समेत इन 8 देशों पर लगा दिया है ट्रैवल बैन

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका को सुरक्षित बनाने को लेकर अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया समेत कुल 8 देशों के  ट्रैवल बैन की एक सूची तैयार की है। एक ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को सुरक्षित बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। हम उन लोगों को अपने देश में प्रवेश नहीं करने देंगे जिनकी हम ठीक तरीके से सुरक्षा जांच नहीं कर सकते हैं।
 
एक सीनियर अफसर के मुताबिक यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए ये जरुरी और शर्त आधारित है न कि समय आधारित। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश अमेरिका की यात्रा जांच के मानकों को पूरा करता है तो उसका नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी साफ कहा कि यह लिस्ट विदेश नीति, राष्ट्रिय सुरक्षा और रोकथाम के लक्ष्यों के लिए बनाई गई है।
 
उत्तर कोरिया समेत ये 8 देश है शामिल
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बिच बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप ने उत्तर कोरिया और चाड के नागरिकों पर पूर्ण रूप से रोक दिया है। वहीं इसके अलावा इस सूचि में वेनेजुएला, ईरान, लीबिया, सीरिया, यमन और सोमालिया का नाम है। इन देशों पर किसी भी प्रकार का सहयोग न करने का भी हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले ट्रैवल पर रोक लगाने को लेकर उनके उपर आलोचकों ने आरोप लगाया था कि जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद से ही ट्रंप देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की कोशिश में है।

Created On :   25 Sept 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story