नहीं थम रहे 'बयान बम', जुबानी हमले में न ट्रंप पीछे, न किम जोंग

trump said we will destroy north korea kim jong said he is mentally deranged
नहीं थम रहे 'बयान बम', जुबानी हमले में न ट्रंप पीछे, न किम जोंग
नहीं थम रहे 'बयान बम', जुबानी हमले में न ट्रंप पीछे, न किम जोंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड नेशंस में भाषण देते हुए नॉर्थ कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की बात कही थी, जिसके बाद नॉर्थ कोरिया ने ट्रंप को "पागल" बताया है। नॉर्थ कोरिया की मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिमागी रूप से बीमार बताया है। साथ ही ये भी कहा कि ट्रंप को इस धमकी देने वाले बयान की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने यूएन जनरल असेंबली को पहली बार संबोधित करते हुए कहा था कि अगर नॉर्थ कोरिया नहीं मानता है, तो उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाएगा। 

अमेरिका लगाने वाली है नॉर्थ कोरिया पर नए "प्रतिबंध"

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के नियमों के खिलाफ बार-बार बैलेस्टिक मिसाइलों और परमाणु टेस्ट कर रहा है, जिसके बाद उन्होंने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए और उस पर साइन भी किए। अमेरिका की तरफ से जारी इन आदेशों के बाद उन फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन और कंपनियों पर सख्ती बरती जाएगी, जो नॉर्थ कोरिया के साथ बिजनेस करते हैं या किसी भी तरह से उसको फाइनेंशियल सपोर्ट करते हैं। अमेरिका ने ये कदम नॉर्थ कोरिया की फंडिंग रोकने के लिए उठाए हैं। 

किम जोंग ने कहा- अमेरिका को चुकानी होगी कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूनाइटेड नेशंस में दिए भाषण के बाद नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने भी अमेरिका को धमकी दी है। नॉर्थ कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की तरफ से किम जोंग का एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में किम जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दिमागी रुप से बीमार बताया है। किम ने आगे कहा कि, "ट्रंप के बयान के बाद मुझे यकिन हो गया कि जो मैं कर रहा हूं, वो सही है और मुझे इसी रास्ते पर चलना है।" किम ने ये भी कहा कि, "ट्रंप को नॉर्थ कोरिया को तबाह कर देने बयान की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।" 

क्या कहा था ट्रंप ने? 

यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में पहली बार भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया पर जमकर हमला बोला था। ट्रंप ने कहा था कि अगर नॉर्थ कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो उसे पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा था कि, "हम नॉर्थ कोरिया को तबाह करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यूनाइटेड नेशंस के होते ऐसा नहीं करना ठीक नहीं होगा।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा था कि, "रॉकेट मैन (किम जोंग उन) खुद अपने और अपने देश के लिए सुसाइड मिशन पर है। अगर नॉर्थ कोरिया अमेरिका या उसके सहयोगियों पर हमला करने की कोशिश करता है, तो फिर अमेरिका के पास नॉर्थ कोरिया को तबाह करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होगा।" 

ट्रंप का भाषण कुत्ते के भौंकने जैसा: नॉर्थ कोरिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस भाषण को नॉर्थ कोरिया कुत्ते के भौंकने जैसा बताया था। नॉर्थ कोरिया के फॉरेन मिनिस्टर री योंग हो ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस भाषण के बाद कमेंट किया कि, "ये ठीक वैसा ही है, जैसा एक कुत्ता भौंकता है और कारवां चलने लगता है।" यूएन हेडक्वार्टर के पास मीडिया से बातचीत करते हुए री योंग ने कहा कि, "अगर अमेरिका सोच रहा है कि वो कुत्ते की तरह भौंककर हमें डरा देगा, तो वो सपना देख रहा है।" आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया के फॉरेन मिनिस्टर री योंग हो शुक्रवार को यूएन में भाषण भी देने वाले हैं। 

Created On :   22 Sept 2017 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story