ट्रंप फ्लोरिडा रिसॉर्ट में बोल्सोनारो की मेजबानी करेंगे

- ट्रंप फ्लोरिडा रिसॉर्ट में बोल्सोनारो की मेजबानी करेंगे
वॉशिंगटन, 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में अपने ब्राजीलियाई समकक्ष जैर बोल्सोनारो की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि ट्रंप और बोल्सोनारो विकास समर्थक व्यापार नीतियों को लागू करने और बुनियादी ढांचे में निवेश करने की बात पर चर्चा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि ये दोनों नेता वेनेजुएला और मध्य-पूर्व की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, हम मार-ए-लागो में डिनर करेंगे। संभव होता तो वह फ्लोरिडा में डिनर करना चाहते थे।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस और ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी इस बैठक में शामिल होंगे।
विदेश विभाग ने कहा कि बोल्सोनारो 7 से 10 मार्च तक फ्लोरिडा में रहेंगे।
साल 2019 के मार्च में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बोल्सोनारो की मेजबानी की थी।
Created On :   7 March 2020 2:30 PM IST