ट्रंप, एंथनी फौसी को नहीं हटाएंगे : व्हाइट हाउस

Trump will not replace Anthony Fauci: White House
ट्रंप, एंथनी फौसी को नहीं हटाएंगे : व्हाइट हाउस
ट्रंप, एंथनी फौसी को नहीं हटाएंगे : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी को नहीं हटा रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी होगन गिडले ने सोमवार को एक बयान में कहा, मीडिया में आ रहीं ये खबरें हास्यास्पद हैं।

उन्होंने कहा, डॉ. फौसी राष्ट्रपति ट्रंप के विस्वसनीय सलाहकार रहे हैं और बने हुए हैं।

यह बयान ट्रंप द्वारा रविवार रात एक पोस्ट हैशटैगफायरफौसी रीट्वीट किए जाने के बाद आया है।

1984 से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक रहे फौसी उस समय कंजर्वेटिव की आलोचनाओं का निशाना बन गए जब रविवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगर घर पर बने रहने के नियम को और पहले अमल में लाया जाता तो और ज्यादा जिंदगियां बच सकती थीं।

प्रशासन के कोरोनावायरस टास्क फोर्स के एक अहम सदस्य फौसी ने सोमवार को व्हाइट हाउस ब्रीफिंग रूम में पत्रकारों को बताया कि सीएनएन इंटरव्यू के दौरान वह एक अनुमानित सवाल का जवाब दे रहे थे।

वहीं, ट्रंप ने सोमवार को अपने रीट्वीट से पल्ला झाड़ते हुए ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने किसी के ट्वीट को रीट्वीट किया और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Created On :   14 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story