ट्रंप ने कमला हैरिस के लिए की बेहतरी की कामना

Trump wished for Kamala Harris better
ट्रंप ने कमला हैरिस के लिए की बेहतरी की कामना
ट्रंप ने कमला हैरिस के लिए की बेहतरी की कामना
हाईलाइट
  • ट्रंप ने कमला हैरिस के लिए की बेहतरी की कामना

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए बेहतरी की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वह ठीक होंगी।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के राष्ट्रपति अभियान में शामिल विमान के क्रू टीम का एक सदस्य कोविड से संक्रमित पाया गया, इसी पर ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है। यह जानकारी मीडिया के हवाले से मिली।

द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शनिवार शाम को मिशिगन के मुस्केगॉन में चुनावी रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

ट्रंप ने कहा, मुझे आशा है कि वह अच्छी हालत में होंगी, क्योंकि उनके समूह के कुछ लोग कोविड के चपेट में आए हैं, इसलिए हम सब उनकी बेहतरी की कामना करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, क्या हम सब उन्हें शुभकामनाएं देंगे? हां हम देंगे। हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो रही होंगी।

पॉजिटिव मामलों के बाद हैरिस ने एहतियात के तौर पर अपनी अभियान यात्रा स्थगित कर दी थी।

कैलिफोर्निया की सीनेटर और उनके पति ने कोविड-19 टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

बाइडेन ने शनिवार को एक घोषणा में बताया था कि हैरिस सोमवार को ऑरलैंडो और जैक्सनविले, फ्लोरिडा की यात्रा की योजना के साथ अभियान में लौटेंगी।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story