G20 शिखर सम्मेलन : सबकी निगाह ट्रंप और पुतिन पर

Trump, world leaders head to G20 Summit under N Korea shadow
G20 शिखर सम्मेलन : सबकी निगाह ट्रंप और पुतिन पर
G20 शिखर सम्मेलन : सबकी निगाह ट्रंप और पुतिन पर

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। G20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार को जर्मनी में आयोजित होने जा रहा है इस सम्मेलन में सभी वैश्विक नेता शिरक्त करेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार उस क्षण का किया जा रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि पुतिन ने हैकरों और फर्जी खबरों के जरिए ट्रंप को मदद पहुंचाई, जिससे ट्रंप का व्हाइटहाउस में अचानक उदय हुआ। साथ ही अटकलें लगायी जा रही हैं कि नार्थ कोरिया की बढ़ती मनमानियों पर लगाम लगाने के मकसद से ये दोनों देश मिलकर चीन पर दबाव बनाएंगे।

नार्थ कोरिया की ओर से इंटरकांन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के पहले सफल प्रक्षेपण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत गुस्से में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नार्थ कोरिया के हालिया परीक्षणों की छाया इस सम्मेलन पर बनी रहेगी। प्योंगयांग की ओर से बढ़ते खतरे हैमबर्ग में होने वाले सम्मेलन के दौरान जलवायु और व्यापार से जुड़े प्रमुख मुद्दों को पीछे कर सकते हैं।

सम्मेलन में क्षेत्रीय पड़ोसी चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ट्रंप एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जुट रहे हैं। नार्थ कोरिया के पास अब अमेरिकी क्षेत्र तक पहुंच सकने वाला हथियार होने की पुष्टि करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, 'आईसीबीएम का परीक्षण अमेरिका, हमारे सहयोगियों और साझोदारों, क्षेत्र पर और विश्व पर मंडराते खतरे में नई बढ़ोतरी का प्रतीक है।' रूस और चीन ने मंगलवार के परीक्षण की निंदा की थी। अब यूरोपीय संघ अतिरिक्त प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है। 

Created On :   5 July 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story