तुर्की की 10 लाख सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की योजना

Turkey plans to send back one million Syrian refugees
तुर्की की 10 लाख सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की योजना
तुर्की तुर्की की 10 लाख सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की योजना
हाईलाइट
  • तुर्की में सीरिया के सबसे अधिक शरणार्थी

डिजिटल डेस्क, अंकारा। सीरियाई शरणार्थियों के खिलाफ व्यापक जनविरोध को देखते हुए तुर्की 10 लाख शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजने की योजना बना रहा है।

चीन की न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की समर्थित सेना के कब्जे वाले सीरियाई इलाकों में मकान और जनसुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इससे 10 लाख शरणार्थी खुद ही वापस अपने देश जाना चाहेंगे।

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत इदलिब में तुर्की आवास परियोजना के निर्माण में आर्थिक सहायता दे रहा है। एर्दोगन ने कहा कि पांच लाख सीरियाई हाल के वर्षो में अपने देश के सुरक्षित इलाकों में लौटे हैं। तुर्की में करीब 40 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं। उनके खिलाफ देश में विरोध की लहर को नजरअंदाज करते हुये एर्दोगन ने मार्च में ही कहा था कि किसी भी शरणार्थी को वापस नहीं भेजा जायेगा लेकिन जल्द ही उन्हें अपना सुर बदलना पड़ा है।

गत सप्ताह ईद के अवसर पर भी तुर्की ने सीरियाई नागरिकों को वापस जाने से रोक दिया था। सीरिया में 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से तुर्की पहली बार सीरियाई शरणार्थियों को लेकर अपनी खुले द्वार की नीति में बदलाव करता दिख रहा है। सीरियाई नागरिकों के उनकी रजामंदी से देश वापस भेजने की तुर्की की कोशिश कितनी रंग लायेगी, यह अनुमान लगाना अभी मुश्किल है। विश्लेषकों के अनुसार सीरिया की मौजूदा स्थिति अभी वहां नये सिरे से जिंदगी की शुरूआत करने लायक नहीं है।

शरणार्थी मुद्दों के विशेषज्ञ मतीन कोराबातिर ने शिन्हुआ को कहा कि उत्तर सीरिया के कुछ इलाकों में अभी भी झडपें हो रही हैं। सीरियाई लोगों का अभी लौटना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि तुर्की ने 1951 के शरणार्थी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे इसीलिये वह सैद्धांतिक रूप से शरणार्थियों को उस जगह वापस नहीं भेज सकता है, जहां उनकी जिंदगी को खतरा हो। तुर्की में सीरिया के सबसे अधिक शरणार्थी हैं लेकिन अन्य देशों के भी शरणार्थियों ने भी यहां शरण ली हुई है।

शरणार्थियों की इतनी बड़ी संख्या अब तुर्की के लिये समस्या बनती जा रही है और अक्सर यहां आर्थिक या सामाजिक समस्याओं के लिये शरणार्थियों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। तुर्की इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा है। सीरिया के एक 34 साल के शरणार्थी वाहिद ने सिन्हुआ को बताया कि सीरियाई लोगों के खिलाफ तुर्की में विरोध होने लगा है। तुर्की के लोगों को लगता है कि सीरियाई उनसे उनकी नौकरी और संपत्ति छीन रहे हैं।

तुर्की की एक शोध संस्था के द्वारा कराये गये सर्वेक्षण के मुताबिक 70 प्रतिशत से अधिक तुर्की नागरिक सीरियाई लोगों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। दूसरी तरफ 77.8 सीरियाई शरणार्थी अब अपने देश वापस नहीं लौटना चाहते हैं। वाहिद ने बताया कि वह पिछले आठ साल से अंकारा में अवैध रूप से काम कर रहा है और उसके परिवार का कोई भी सदस्य वापस अपने देश लौटना नहीं चाहता है। वाहिद ने कहा कि वह सीरिया लौटना चाहता है लेकिन उसे वहां अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित नहीं लगता है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 May 2022 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story