Earthquake In Pakistan: फिर कांप उठी पाकिस्तान की धरती, आया 4.8 तीव्रता का भूकंप, कल भी कई इलाकों में मचा था हड़कंप

फिर कांप उठी पाकिस्तान की धरती, आया 4.8 तीव्रता का भूकंप, कल भी कई इलाकों में मचा था हड़कंप
  • पाकिस्तान में आया भूकंप
  • लगातार दूसरे दिन कांपी पाक की धरती
  • राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया 4.8 रही तीव्रता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से कांप गई। पड़ोसी मुल्क में लगातार दूसरे दिन, रविवार (3 अगस्त) तड़के भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाक में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इसकी गहराई दस किलोमीटर दर्ज की गई। पाकिस्तान में शनिवार को भी भूकंप ने हड़कंप मचा दिया था। जानकारी के अनुसार, यह भूकंप 5.4 की तीव्रता से कई इलाकों में आया। इनमें पंजाब, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा के कई हिस्से शामिल हैं। लगातार 2 दिन आए भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

शनिवार को कहां आया था भूकंप?

पाकिस्तान के मुर्री, नौशेरा, करक, स्वात, मलकंद, दीर, मर्दान, शांगला, स्वाबी, मोहम्मद, हरिपुर, मुरिदके, एबटाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, अटॉक, इस्लामाबाद, टेक्सिला, सियालकोट, चारसद्दा, गुजरांवाला, गुजरात, शेखुपुरा, फिरोजवाला और हंगू में भूकंप आया था।

भूकंप के झटकों से हिली रूस की धरती

रूस के कैमचटका में बुधवार (30 जुलाई) को भीषण भूकंप के चलते धरती कांप गई थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप समंदर के नीचे आया था। जिसके चलते 13 फीट ऊंची लहरे देखनें को मिलीं। रूस में आए भूकंप के बाद अमेरिका और जापान में सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 'एक्स' पर इसी संबंध में पोस्ट किया था। उन्होंने कहा अमेरिका और जापान के लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। अच्छी बात यह है कि भूकंप की वजह से तबाही या नुकसान की कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी।

Created On :   3 Aug 2025 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story