सरकार पर निशाना: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया
  • राज्यसभा में पी चिदंबरम ने भी उठाया था मुद्दा
  • लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा
  • बस हम ही कह रहे हैं,कोई हमारी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सरकार पर हमला किया है। अय्यर ने कहा हमारे अलावा किसी भी देश ने यहां तक कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बस हम ही कह रहे हैं। इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। कोई भी हमारी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। हम ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं जिससे लोगों को भरोसा हो कि ये हमला पाकिस्तान की हरकत है। कांग्रेस नेता अय्यर ने कहा कि थरूर और उनकी टीम ने जिन 33 देशों का विदेश दौरा किया, उनमें से एक भी देश ने पहलगाम आतंकी हमले का आरोप पाकिस्तान पर नहीं लगाया।

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा था पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की है। सरकार ने भी इसकी कोई जवाब नहीं दिया। सभी ने आतंकवाद की निंदा की है। इससे साफ है कि सभी देश हमें पाकिस्तान के समकक्ष रखा है।

राज्यसभा में पी चिदंबरम ने भी उठाया था मुद्दा

इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा था कि पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन किसी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। भारत के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई, लेकिन किसी भी देश ने पाकिस्तान की आलोचना नहीं की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है, लेकिन भारत में हुए कई हमलों में घरेलू आतंकी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि कई बार पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादी और देश के अंदर पनपे आतंकी एक साथ काम करते हैं।

Created On :   3 Aug 2025 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story