New Delhi News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत ने कई राजनयिक कदम उठाए

- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारीःकेंद्र
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्ती
- आतंकवाद के खिलाफ भारत ने कई राजनयिक कदम उठाए
New Delhi News. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क को किसी भी प्रकार की राजनयिक बातचीत के साथ आतंकवाद की असंगति पर भारत के रूख से भी उच्चतम स्तर पर अवगत करा दिया गया है।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद शिवाजी कालगे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने कई राजनयिक कदम उठाए तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
सिंह ने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष से गोलीबारी और सैन्य गतिविधियां बंद करने का अनुरोध किया, जिस पर उसी दिन सहमति बन गई। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद की जड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, किसी भी प्रकार के ब्लैकमेल को बर्दाश्त न करने और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाने के अपने दृष्टिकोण को भी स्पष्ट कर किया है।
Created On :   1 Aug 2025 7:14 PM IST