Pakistan Bangladesh: भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई खुफिया मीटिंग, इस अहम टेक्नोलॉजी को किया साझा

भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई खुफिया मीटिंग, इस अहम टेक्नोलॉजी को किया साझा
  • चीन की ये टेक्नोलॉजी हुई साझा दोनों देशों के बीच
  • ढाका भी की जाएगी ट्रांसफर
  • भारतीय खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक खुफिया मीटिंग हई हैं। ये बैठक इसी साल 15 से 19 अप्रैल के दौरान हुई थी, इसमें दोनों देशों की एयरपोर्स को मजबूत करने के लिए एक चीनी टेक्नोलॉजी साझा हुई हैं। ये सीक्रेट मीटिंग करीब चार महीने के बाद बाहर आई हैं। इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

दोनों देशों के हथियारों की बढ़ेगी ताकत

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बैठक में पाकिस्तानी वायुसेना चीफ और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के उच्च अधिकारी शामिल हुए थे। दोनों सैन्य अधिकारियों के बीच आधुनिक युद्ध का हिस्सा माने जाने वाले ड्रोन स्वार्मिंग और ऑटोमैटिक हथियारों पर काफी बातचीत हुई है। इसके अलावा ड्रोन वॉरफेयर, कम्यूनिकेशन और साइबर युद्ध के इलाकों में साझा बढ़ा रहे हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ ड्रोन वॉरफेयर टेक्नोलॉजी साझा करने वाला है। साथ ही दोनों देश एक साथ मिलकर एक टैक्टिकल एयर डेटा लिंक सिस्टम बना सकता है। ये एक एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन चैनल बताया जा रहा है। इसका लक्ष्य सैन्य विमानों, जहाजों और जमीनी सुरक्षा बलों की वास्तविक जानकारी देना है, जिसका इस्तेमाल जमीन से हवा और हवा से हवा में संचालन किया जा सकता है।

इस टेक्नोलॉजी पर भी हुई चर्चा

इस टेक्नोलॉजी के बारे में माना जा रहा है कि ये चीन की है। इसकी वजह से पाकिस्तान ने अपनी ड्रोन युद्ध क्षमता को बढ़ाया है। अब वो ढाका को ये टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कर रहा है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई हैं। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान ने एंटी मैलवेयर प्रोटोकॉल और आक्रामक साइबर ट्रेनिंग मॉड्यूल की पेशकश की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मीटिंग में बांग्लादेश के राष्ट्रपति शहाबुद्दीन पद से हटाने की भी बातचीत हुई। उनकी जगह ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति पद पर बैठाने की बात हुई है कि जो पाकिस्तान का पूरी तरह सपोर्ट करता हो। इस मीटिंग के ऐसे कई खुफिया डॉक्यूमेंट भारतीय एजेंसी के हाथ लगे है, जो टोही और सैटेलाइट आधारित आईएसआर की ताकत को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Created On :   2 Aug 2025 2:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story