US Tariffs: अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान समेत अन्य देशों पर इस फॉर्मूले से लगाया टैरिफ, जानिए कैसे किया कैलकुलेशन

अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान समेत अन्य देशों पर इस फॉर्मूले से लगाया टैरिफ, जानिए कैसे किया कैलकुलेशन
  • अमेरिका का टैरिफ फॉर्मूला कैलकुलेशन
  • अमेरिका ने भारत पर कितना लगाया टैरिफ
  • किसी देश का व्यापार घाटा किसे हैं करते

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगभग सभी देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं, सिर्फ चीन बाकी है। ट्रंप ने कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है, जबकि सबसे कम पाकिस्तान पर 19 फीसदी लगाया है। वहीं, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगया है, इसको लेकर देश में हलचल मची हुई हैं। इसके पहले व्हाइट हाउस की तरफ से एक रिपोर्ट पेश गई थी, इसमें बताया गया था कि अमेरिका अन्य देशों पर टैरिफ की दरें कैसी तय करता है।

अमेरिका किसी देश पर टैरिफ लगाने से पहले एक फॉर्मूले से कैलकुलेशन करता है, इसमें किसी विशेष देश के साथ अमेरिका के गुट्स के व्यापार घाटे को उस देश से कुल गुड्स आयात से विभाजित करता है। इसके बाद जो संख्या आती है, उसे दो से विभाजित किया जाता है।

अमेरिकी टैरिफ फॉर्मूले का कैलकुलेशन

इस फॉर्मूले को चीन के उदाहरण से समझते है। मान लिजिए अमेरिका का व्यापार घाटा चीन के साथ 295 अरब डॉलर का है। अगर अमेरिका चीन से 440 अरब डॉलर का सामान खरीदता है तो ऐसे में 295 को 440 से भाग देने पर 67 फीसदी रिजल्ट आता है। अब इसे दो से भाग दिया जाता है तो यह संख्या 34 निकल कर आती है। यही चीन का टैरिफ होता है। इसी प्रकार अन्य देशों पर भी कैलकुलेट करके अमेरिका टैरिफ लगाता है।

किसे कहते हैं व्यापार घाटा

किसी देश को व्यापार घाटा तब होता है, जब अन्य देशों से जितना उत्पाद बेचता (निर्यात) है और आयात उससे कम होता है। इसे सरल भाषा में कहे तो अमेरिका दूसरे देशों से माल ज्यादा खरीदता है और कम माल बेचता है तो इस बीच होने वाले घाटे को वित्तीय घाटा कहा जाता है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा बीती 30 जुलाई 2025 को की थी, जो 1 अगस्त से लागू करने की भी बात कही थी, लेकिन इसे एक हफ्तें के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इस टैरिफ की डेडलाइन 7 अगस्त हो गई हैं।

Created On :   3 Aug 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story