Donald Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ अटैक से सबसे ज्यादा परेशान होंगे ये 10 देश, जानें सबसे ज्यादा किस देश पर लगा है टैरिफ, इधर देखें लिस्ट

ट्रंप के टैरिफ अटैक से सबसे ज्यादा परेशान होंगे ये 10 देश, जानें सबसे ज्यादा किस देश पर लगा है टैरिफ, इधर देखें लिस्ट
  • डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया दुनिया के कई देशों पर टैरिफ
  • सबसे ज्यादा सीरिया होगा प्रभावित
  • इधर देखें भारी टैरिफ के साथ वाले देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत के साथ-साथ करीब 96 देशों पर टैरिफ लगाया है। पहले टैरिफ 1 अगस्त को लागू होने वाला था लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ गई थी और अब ये 7 अगस्त 2025 से लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर ब्राजील पर पड़ेन वाला है। ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लग सकता है। वहीं, व्हाइट हाउस ने भी गुरुवार को नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक, सीरिया पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। सीरिया पर 41 प्रतिशत तक टैरिफ लागू हुआ है।

अमेरिका ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वहीं, पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत तक टैरिफ लागू हुआ है। व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर टैरिफ को लेकर जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक, सीरिया, लाओस, म्यांमार और स्विट्जरलैंड पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है।

टैरिफ ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की तारीख बढ़ाई आगे

ट्रंप ने पहले ऐलान किया था कि टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। वहीं, अब कुछ देशों के सिर से टैरिफ का खतरा टल गया है। टैरिफ की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब ये करीब 7 अगस्त को लागू होगा। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील भी अभी फाइनल नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप भारत पर दबाव बना रहे हैं, जिससे वे भारत की कृषि और डेयरी सेक्टर्स को मिलाकर जो समझौता है उस पर साइन कर दे। लेकिन भारत का कहना है कि वो अभी इस समझौते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

चीन के टैरिफ की खास जानकारी नहीं आई सामने

ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लागू कर दिया है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील भी चरम पर है। दोनों देशों के बीच की ट्रेड डील फाइनल होने के बाद दोनों देशों का व्यापार मजबूत हो सकता है। वहीं, अब तक टैरिफ को लेकर अमेरिका की तरफ से स्पष्ट जानकारी हीं मिली है।

टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 10 देशों की लिस्ट

ट्रंप के टैरिश से सबसे ज्यादा सीरिया परेशान है। सीरिया पर अमेरिका ने 41 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। वहीं, लाओस में 40 प्रतिशत, म्यांमार पर 40 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड पर 39 प्रतिशत, इराक पर 35 प्रतिशत, सर्बिया पर 35 प्रतिशत तक टैरिफ का ऐलान हुआ है। इसके अलावा, अल्जीरिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, लीबिया और दक्षिण अफ्रीका पर 30-30 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा।

Created On :   1 Aug 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story