काबुल विस्फोट में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत

Two people including journalist killed in Kabul blast
काबुल विस्फोट में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत
काबुल विस्फोट में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल, 31 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक टीवी चैनल का वाहन आईईडी से टकरा गया, जिसके बाद हुए विस्फोट में पत्रकार और एक स्टूडियो टेक्नीशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला शनिवार को शहर के पीडी 4 इलाके में हुआ।

खुर्शीद टीवी में आर्थिक खबरें कवर करने वाले रिपोर्टर जमीर अमीरी और टेक्नीशियन स्टाफ का कर्मचारी शफीक विस्फोट में मारे गए।खुर्शीद टीवी के प्रधान संपादक रफी सिदक्की ने कहा कि इस हमले में चैनल के छह अन्य स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

विस्फोट में घायल हुए लोगों को काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है।सिदक्की ने कहा कि किसी भी आंतकी समूह या व्यक्ति ने हाल ही में टीवी चैनल को कोई धमकी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, इस तरह के हमले अफगान पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को खबर दिखाने से नहीं रोक सकते हैं। वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर हमले में शामिल होने की बात से इनकार किया है।

 

Created On :   31 May 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story