संयुक्त राष्ट्र प्रमुख व जेलेंस्की ने की गरीब देशों पर यूक्रेन अनाज सौदे के प्रभाव की चर्चा

UN chief and Zelensky discuss impact of Ukraine grain deal on poor countries
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख व जेलेंस्की ने की गरीब देशों पर यूक्रेन अनाज सौदे के प्रभाव की चर्चा
रूस-यूक्रेन तनाव संयुक्त राष्ट्र प्रमुख व जेलेंस्की ने की गरीब देशों पर यूक्रेन अनाज सौदे के प्रभाव की चर्चा
हाईलाइट
  • नवीनीकरण का स्वागत

डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादीमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की और ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के भविष्य और गरीब देशों पर इसके प्रभाव पर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पहल के माध्यम से काला सागर के पार भेजी जा रही खाद्य सहायता न केवल विश्व खाद्य कीमतों को कम करने में सक्षम हो और गरीब देशों को राहत प्रदान करे।

गुटेरेस ने गुरुवार को ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के 120 दिनों के लिए हुए नवीनीकरण का स्वागत किया। यह 19 नवंबर को समाप्त हो रही थी।

रूस और यूक्रेन ने गुरुवार को काला सागर बंदरगाहों से अनाज और उर्वरकों के निर्यात के सौदे को और 120 दिन के लिए बढ़ाने पर अपनी सहमति दी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Nov 2022 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story