- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Upper House to vote today on Nepal New map Bill
दैनिक भास्कर हिंदी: India-Nepal Dispute: नेपाल के ऊपरी सदन ने सर्वसम्मति से विवादित नक्शा पास किया, भारत के तीन क्षेत्रों को दिखाया अपना

हाईलाइट
- नेपाल के नए नक्शे के लिए लाए गए संवैधानिक संशोधन बिल पर ऊपरी सदन में वोटिंग
- वोटिंग से पहले नेपाल के सेना प्रमुख ने कालापानी के पास सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण किया
- नया नक्शा निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) से पहले ही पास हो चुका है
डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल के नए पॉलिटिकल नक्शे के लिए लाया गया संवैधानिक संशोधन बिल सर्वसम्मति से ऊपरी सदन में पास हो गया। सदन में मौजूद सभी 57 सदस्यों ने बिल के पक्ष में वोटिंग की। नए नक्शे में भारत के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। जबकि भारतीय नक्शे में ये सभी हिस्से उत्तराखंड में पड़ते हैं। नया नक्शा निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) से पहले ही पास हो चुका है।
निचले सदन में 258 सांसदों ने किया था समर्थन
13 जून को करीब 4 घंटो की चर्चा के बाद सदन में मौजूद सभी 258 सांसदों ने ध्वनिमत से नए नक्शे के लिए संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया था। निचले सदन से पास होने के बाद आज विधेयक पर ऊपरी सदन (नेशनल असेंबली) में वोटिंग की गई। सभी 57 सदस्यों ने इस बिल के समर्थन में वोट किया। नेशनल असेंबली से पास होने के बाद अब ये बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाएगा। राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद नया राजनीतिक नक्शा लागू हो जाएगा।
नेपाल के नए नक्शे को पिछले महीने नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने जारी किया था। नक्शे को देश के संविधान में जोड़ने के लिए 27 मई को संसद में प्रस्ताव भी रखा जाना था। लेकिन नेपाल सरकार ने ऐन मौके पर संसद की कार्यसूची से इसे हटा दिया। हालांकि इसके बाद कानून मंत्री शिवा माया तुंबामफे ने 31 मई को विवादित नक्शे को लेकर संशोधन विधेयक नेपाली संसद में पेश किया था।
भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
नेपाल के निचले सदन से विधेयक को मंजूरी मिलने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था, 'हमने गौर किया है कि नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने नक्शे में बदलाव के लिए संशोधन विधेयक पारित किया है ताकि वे कुछ भारतीय क्षेत्रों को अपने देश में दिखा सकें। हालांकि, हमने इस बारे में पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी है। यह ऐतिहासिक तथ्यों और सबूतों पर आधारित नहीं है। ऐसे में उनका दावा जायज नहीं है। यह सीमा विवाद पर होने वाली बातचीत के हमारे मौजूदा समझौते का उल्लंघन भी है।' इससे पहले भी जब नपेला ने नय नक्शा जारी किया था तब भारत ने कहा था- यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है।
20 मई को जारी किया गया नया नक्शा
भारत के नेपाल के साथ रिलेशन जितने गहरे रहे हैं उतने दुनिया में किसी और देश के साथ नहीं। दोनों देशों के लोग न सिर्फ एक दूसरे के यहां बिना पासपोर्ट के ट्रैवल कर सकते हैं बल्कि रह भी सकते हैं और काम भी कर सकते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच जमीन के एक हिस्से को लेकर डिस्प्यूट चल रहा है जिसका असर दोनों देशों के रिलेशन पर भी पड़ा है। ये डिस्प्यूट और भी ज्यादा बढ़ गया जब 8 मई को भारत ने उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के लिए सड़क का उद्घाटन किया। भारत के इस कदम से नेपाल नाराज हो गया और प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा ने 20 मई को उनके देश का एक नया नक्शा जारी कर दिया। इस नक्शे में भारत के कंट्रोल वाले कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया। जिस हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है वो करीब 335 स्क्वायर किलोमीटर का है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीडब्ल्यूसी चीन और नेपाल के साथ गतिरोध पर 23 जून को चर्चा करेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नेपाल के साथ रिश्ते में गंभीर कूटनीतिक चूक : कर्ण सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: Uttarakhand Jansamvad Rally: रक्षा मंत्री बोले, भारत-नेपाल का रिश्ता 'रोटी-बेटी' का, दुनिया की कोई भी ताकत इसे तोड़ नहीं सकती
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-नेपाल का रिश्ता रोटी-बेटी का, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती : राजनाथ सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: India-Nepal Dispute: नेपाल के निचले सदन ने विवादित नक्शे को मंजूरी दी, भारत बोला- नेपाल का दावा जायज नहीं