पाकिस्तान के वो 3 आतंकी, जिनपर है 70 करोड़ का इनाम

US announces to offer huge reward for locating Three Pakistan Taliban Terrorist
पाकिस्तान के वो 3 आतंकी, जिनपर है 70 करोड़ का इनाम
पाकिस्तान के वो 3 आतंकी, जिनपर है 70 करोड़ का इनाम

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए तीन बड़े पाकिस्तानी आतंकियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। अमेरिका ने जिन तीन आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जिनके ऊपर 70 करोड़ रुपए का इनाम रखा है। इसमें सबसे ज्यादा इनााम तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता मौलाना फजुल्लाह पर रखा गया है। फजुल्लाह पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर यानी 32 करोड़ रुपए का इनाम रखा है। इसके अलावा बाकी के दो आतंकियों पर 19-19 करोड़ रुपए का इनाम है। 

तीन आतंकियों पर 70 करोड़ का इनाम

अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट कते मुताबिक, अमेरिका ने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता मौलाना फजुल्लाह पर 50 लाख डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपए का इनाम रखा है। इसके अलावा अब्दुल वली और मंगल बाघ के बारे में जानकारी देने वालों को 30-30 लाख डॉलर यानी 19-19 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। अमेरिका ने इन इनामोंं की घोषणा "रिवॉर्ड फॉर जस्टिस" प्रोग्राम के तहत की है।

कौन है मौलाना फजुल्लाह?

जानकारी के मुताबिक मौलाना फजुल्लाह को साल 2013 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का चीफ अपॉइंट किया गया था। फजुल्लाह को 16 दिसंबर 2014 को पाकिस्तान के पेशावर के एक आर्मी स्कूल में हमले का मास्टर माइंड माना जाता है। इसके अलावा फजुल्लाह पर 2017 में 17 पाकिस्तानी सोल्जर्स का सिर काटने का भी आरोप है। उसको नोबल अवॉर्ड विनर मलाला यूसुफजई पर हमले के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है। इन सबके अलावा ये भी कहा जाता है कि फजुल्लाह ने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुआ था। मौलाना फजुल्लाह के सिर पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर (करीब 32 करोड़) का इनाम रखा है।

कौन है अब्दुल वली?

अब्दुल वली कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-अहरार (JUA) का चीफ है। JUA, TTP से अलग हुआ संगठन है और ये संगठन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक्टिव है। मार्च 2016 में लाहौर में हुए आत्मघाती हमले में अब्दुल वली का ही हाथ माना जाता है। इस हमले में 75 लोग मारे गए थे, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। वली को पाकिस्तान में हुए कई आत्मघाती हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। बताया जाता है वली इस वक्त अफगानिस्तान में है। वली पर अमेरिका ने 30 लाख डॉलर यानी 19 करोड़ रुपए का इनाम रखा है।

कौन है मंगल बाघ?

अमेरिका ने जिन तीन आतंकियों की लिस्ट जारी की है, उसमें मंगल बाघ का नाम भी शामिल है। मंगल बाघ लश्कर-ए-इस्लाम का चीफ है। ये संगठन भी TTP अलग होकर बना था। लश्कर-ए-इस्लाम मुख्य रूप से अफगानिस्तान में तैनात नैटो के काफिले को निशाना बनाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगल बाघ का ये संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार पर लगने वाले टैक्स से पैसा कमाता है। इससे पहले 2007 में पाकिस्तान सरकार ने भी मंगल बाघ पर 60 हजार डॉलर का इनाम रखा था।

Created On :   9 March 2018 10:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story