किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर अमेरिका ने रखी नई शर्त

US asks north korea to take action before planned talks
किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर अमेरिका ने रखी नई शर्त
किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर अमेरिका ने रखी नई शर्त

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर अब व्हाइट हाउस ने नई शर्त रख दी है। व्हाइट हाउस की तरफ से बयान में कहा गया कि जब तक उत्तर कोरिया उन वादों को लेकर कुछ ठोस कदम नहीं उठाता जो उसने किए हैं तब तक मुलाकात नहीं हो सकेगी।

 

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को यह एलान किया था कि मई से पहले ट्रंप और उन के बीच मुलाकात होगी। शुक्रवार को  मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से नई शर्त सामने आई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि यह बैठक तब तक नहीं हो सकती जब तक कि उत्तर कोरिया कुछ ऐसे ठोस कदम न उठा ले जिसके बारे में उसने पहले से वादा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बैठक तभी होगी जब उत्तर कोरिया की कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा।

 

मई में मुलाकात की संभावना

बता दें कि गुरूवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था कि मई में डोनाल्ड ट्रंप, कोरियाई शासक किम जोंग उन से मीटिंग करेंगे। योंग ने कहा कि किम जोंग उन ने भविष्य में परमाणु बम और मिसाइल परीक्षण नहीं करने का आश्वासन भी दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार योंग ने कहा कि हमने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि मुलाकात के दौरान किम जोंग उन ने कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

 

ट्रंप ने किया था ट्वीट

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी शुक्रवार को एक ट्वीट किया था।  उत्तर कोरिया से बातचीत के मुद्दे पर किए गए एक ट्वीट में कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ डील के लिए काम जारी है और जारी रहेगी। अगर यह डील पूरी होती है तो यह दुनिया के लिए बहुत अच्छा होगा। इसके लिए सही वक्त और सही जगह का चुनाव अभी बाकी है।

 

 

बता दें कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से परमाणु हथियारों को लेकर तनातनी बनी रहती है। डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की पहली शर्त थी कि नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाए जिसे किम जोंग उन ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन अब नहीं शर्त के बाद लग रहा है ये विवाद और बढ़ जाएगा।

Created On :   10 March 2018 10:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story