ट्रंप ने चीन से कहा, किम जोंग-उन को 'बेवकूफी' करने से रोको

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। नॉर्थ कोरिया ने फिर एक बैलिस्टिक मिसाइल की परीक्षण किया है।अमेरिका ने भी पुष्टि की है कि नॉर्थ कोरिया ने मना करने के बाद भी एक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन की आलोचना करते हुए चीन से प्योंगयोंग एयरफील्ड के खिलाफ कड़ी कारवाई करने तथा इस बेवकूफी को हमेशा के लिए खत्म करने को कहा है। यूएस पैसेफिक कमांड का कहना है कि प्योंगयोंग एयरफील्ड के पास से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गयी है।
व्हाइट हाउस के अनुसार नॉर्थ कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किए जाने की सूचना राष्ट्रपति को दे दी गयी है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, नार्थ कोरिया ने अभी-अभी एक मिसाइल परीक्षण किया है। क्या इस इंसान किम के पास अपने जीवन में करने के लिए कोई और काम नहीं है ? अमेरिका नार्थ कोरिया के सबसे करीबी कूटनीतिक सहयोगी चीन पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह प्योंगयोंग को अपना परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बंद करने को कहे। यूएस पैसेफिक कमांड के अनुसार, मिसाइल 37 मिनट तक हवा में रही और जापान सागर में गिरी। उसका कहना है कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर विस्तृत जानकारी जुटा रहा है।
Created On :   4 July 2017 8:41 AM IST