अमेरिका में हरीकेन हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, 200 भारतीय छात्र फंसे

US Cyclonic storm Harvey creates devastation,5 people died,14 injured
अमेरिका में हरीकेन हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, 200 भारतीय छात्र फंसे
अमेरिका में हरीकेन हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, 200 भारतीय छात्र फंसे

डिजिटल डेस्क, ऑस्टिन। अमेरिका के टेक्सास में हरीकेन हार्वे तूफान और भीषण बारिश ने तबाही मचा दी है। तूफान से करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हालात को देखते हुए आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ह्ययूस्टन स्थित भारतीय महा वाणिज्यिक दूतावास ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी है  कि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्ययूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इसमें से कई भारतीय छात्रों की तबियत भी बिगड़ गई है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय महावाणिज्यिक दूत अनुपम राय राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। विदेश मंत्री खुद इस पर निगरानी रख रही हैं। सुषमा ने बताया कि तूफान और जलभराव के चलते ह्ययूस्टन में फंसे भारतीय छात्रों को खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अमेरिकी तटरक्षक बल इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय स्टूडेंट शालिनी और निखिल भाटिया को आईसीयू में भर्ती हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इनके रिश्तेदार जल्द से जल्द इनके पास पहुंचे जाएं।

अब तक की खास बातें...

  • ये तूफान पिछले 13 सालों में आए अब तक का सबसे शक्तशाली तूफाना माना जा रहा है।
  • फ्लोरिडा में साल 2004 में आए चार्ली तूफान के बाद से अमेरिका में आए श्रेणी चार के शक्तिशाली तूफान में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
  • नेशनल हर्किेन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण ह्ययूस्टन इलाके में 20 इंच तक बारिश हुई है। इससे दक्षिण पूर्वी टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
  • अब भी जलस्तर कम होता नहीं दिख रहा है।
  • इलाके में बिजली भी गुल है और लोगों के वाहन व घर पानी में डूब गए हैं।
  • बचावकर्ता अब भी क्षेत्र में फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
  • लोग नौका से तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
  • राहत एवं बचाव कार्य के लिए नौकाओं की जरूरत है। फिलहाल इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
  • ह्ययूस्टन में गले तक पानी भरा हुआ है।

Created On :   28 Aug 2017 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story