अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 1:42 PM IST
अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
डिजिटल डेस्क, इट्टा बेना। अमेरिका का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हदसा मिसिसिपी के डेल्टा इलाके में हुआ। दुर्घटना के दौरान सी-130 सैन्य विमान में सवार लोगों में से पांचों लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की तलाश जारी है।
समाचार पत्र द ग्रीनवुड कॉमनवेल्थ के मुताबिक विमान में सवार पांच लोगों की मौत की पुष्ट की जा चुकी है। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल के आस पास अन्य लोगों की तलाश कर रहा है। मरीन कोर्प्स की प्रवक्ता कैप्टन सारा बर्न्स ने कहा कि मरीन सी 130 सोमवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Created On :   11 July 2017 8:59 AM IST
Next Story