- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Wang Yi spoke to Bangladeshi foreign minister over phone
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेशी विदेश मंत्री से वांग यी की फोन पर बात

हाईलाइट
- बांग्लादेशी विदेश मंत्री से वांग यी की फोन पर बात
बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 अक्तूबर को बांग्लादेशी विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन के साथ फोन पर बातचीत की।
वांग यी ने कहा कि इस वर्ष चीन-बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के नेता निकट संपर्क बनाए रखते हैं। दोनों पक्षों ने चीन-बांग्लादेश रणनीतिक साझेदारी संबंधों को मजबूत करने व बेल्ट एंड रोड सहयोग के सह-निर्माण को गहरा करने पर महत्वपूर्ण सहमति हासिल की, जिससे दोनों पक्षों के सहयोग और समान विकास बढ़ाने में जुटने का स्पष्ट संकेत नजर आ गया। चीन बांग्लादेश के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर ²ढ़ता के साथ आपसी समर्थन जारी रखने, बेल्ट एंड रोड और गोल्डन बांग्लादेश के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को गहराई से जोड़ने और ठोस रूप से बड़ी परियोजनाओं के सहयोग बढ़ाने को तैयार है, ताकि महामारी के बाद बहाली के फास्ट ट्रैक पर कंधे से कंधा मिलाकर चल सके।
वांग यी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद महामारी के संयुक्त मुकाबले में चीन-बांग्लादेश मित्रता को और आगे बढ़ाया गया। चीन के टीके को सफलतापूर्वक विकसित करने और उपयोग में लाने के बाद चीन महामारी पर नियंत्रण करने के लिए बांग्लादेश को हर संभव सहायता देने को तैयार है।
अब्दुल मोमिन ने कहा कि बांग्लादेश-चीन दोस्ती का लंबा इतिहास है। पिछले 45 सालों में दोनों देशों के राजनयिक संबंध निरंतर विकसित और गहरे हो रहे हैं। बांग्लादेश महान चीनी दोस्त के साथ खड़ा होकर एक-चीन नीति का ²ढ़ पालन करेगा और चीन के वैध प्रस्तावों का मजबूती से समर्थन करेगा। वह चीन के साथ सहयोग बढ़ाते हुए दोनों देशों के बीच प्रमुख सहयोग परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक में लाकर परिणामों की प्राप्ति बढ़ाने को तैयार है।
वांग यी ने चीन को समर्थन देने के लिए बांग्लादेश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए विभिन्न आधारहीन आरोप एकतरफा धौंस हैं। चीन पर हमला विकासशील देशों पर हमला है। यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं को विकास के अधिकार से वंचित करने का प्रयास है। सभी विकासशील देशों को हाथ मिलाकर हमारे वैध हितों और अंतरराष्ट्रीय न्याय की रक्षा करनी चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: म्यांमार ने चीन को रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का भरोसा दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश की अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को पीड़िता से शादी करने की अनुमति दी
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान : तालिबान हमले में 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Bihar Assembly Election 2020: राहुल गांधी ने कहा- जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान किया
दैनिक भास्कर हिंदी: गाजा के सैन्य शिविरों में इजरायली हवाई हमला