- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- White House Advisor Reverses Comments Concluding Trade Deal with China
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाइट हाउस के सलाहकार चीन के साथ व्यापार सौदा खत्म करने वाली टिप्पणी से पलटे

हाईलाइट
- व्हाइट हाउस के सलाहकार चीन के साथ व्यापार सौदा खत्म करने वाली टिप्पणी से पलटे
वाशिंगटन, 23 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार सौदा जारी है और उन्होंने कहा कि उनकी पहले की करार खत्म करने वाली टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। यह जानकारी द फाइनेंशियल पोस्ट की रपट में सामने आई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी एक ट्वीट में नवारो के सोमवार के बयान की पुष्टि की कि यह सौदा पूरी तरह से बरकरार है। ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा, उम्मीद है कि वे समझौते की शर्तों को जारी रखेंगे।
नवारो ने पहले कहा था कि चीन के साथ व्यापार सौदा खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने इसे बीजिंग द्वारा कोरोनावायरस प्रकोप के बारे में पहले से नहीं बताने के कारण से भी जोड़ा।
जाहिर है कि चीन में शुरू हुई कोरोनावायरस महामारी के बाद से अमेरिका-चीन संबंध अपने निम्नतम बिंदु पर पहुंच गए हैं, क्योंकि इस वायरस के कारण अमेरिका में हजारों मौतें हुईं हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन ने बार-बार बीजिंग पर प्रकोप के बारे में पारदर्शी नहीं होने का आरोप लगाया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: US Work Visa: कोरोना संकट के बीच IT प्रोफेशनल्स को बड़ा झटका, ट्रंप ने H1-B वीजा का सस्पेंशन बढ़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: शिकागो में फादर्स डे वीकेंड के दौरान 104 लोग गोलीबारी की चपेट में आए, 14 मरे
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबियत अचानक बिगड़ी, बीजेपी ऑफिस में कार्यक्रम के दौरान हुईं बेहोश
दैनिक भास्कर हिंदी: सऊदी अरब ने हज के लिए अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को प्रतिबंधित किया
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन: सोनिया का पीएम मोदी को पत्र, गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज देने की मांग