व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बिल शाइन ने दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बिल शाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे किया है। शाइन अब 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम के शीर्ष सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे।
White House dy chief of Staff resigns to join the Trump campaign
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2019
Read @ANI story | https://t.co/50wEPgY0pi pic.twitter.com/6F2dwjI1vW
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स के मुताबिक, शाइन ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सैंडर्स ने संवाददाताओं को बताया कि, बिल शाइन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके एजेंडे का समर्थन करना जारी रखेंगे। शाइन 2020 चुनाव में राष्ट्रपति के लिए प्रचार टीम में शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
बिल शाइन ने एक बयान में कहा,"अमेरिकी जनता के लिए राष्ट्पति ट्रंप ने जो कुछ भी किया है उसका एक छोटा-सा हिस्सा होना गर्व की बात है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान के लिए कार्य करने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं।"
Created On :   9 March 2019 11:17 AM IST