विदेश मंत्री के पद से नहीं हटाए जाएंगे टिलरसन, व्हाइट हाउस से हुआ खंडन

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटाने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पोम्पिओ को नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है। इस खबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खंडन किया है। बता दें कि अमेरिका के प्रतिष्ठित दैनिक में यह रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "रेक्स टिलरसन को हटाने की कोई योजना नहीं है।
प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने दी सूचना
रेक्स टिलरसन विदेश मंत्रालय के साथ बने रहेंगे। ऐसा व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा है। उन्होंने कहा कि टिलरसन को हटाने की ख़बरें सच नहीं हैं। फिलहाल समूची कैबिनेट का ध्यान राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन के सफलतापूर्वक पहले साल को पूरा करने पर है। बता दें कि हाल के दिनों में भी विदेश नीति को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टिलरसन से मतभेद की अफवाहें सामने आईं थी जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि टिलरसन को हटाया जा सकता है। ऐसी ख़बरें भी थीं कि विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति को एक निजी बातचीत में "मंदबुद्धि" तक कह दिया।
बहुपक्षीय परमाणु समझौते का टिलरसन ने किया था बचाव
अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सीआईए प्रमुख माइक पॉम्पियो की कुर्सी रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन को दी जा सकती है। बता दें कि विदेश मंत्री ने ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को काबू करने के लिए बहुपक्षीय परमाणु समझौते का बचाव किया था। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली ही इस समझौते के ख़िलाफ अपने विचार जाहिर कर चुके हैं। ट्रंप ने यह भी कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संपर्क करके टिलरसन अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
इन्हीं बातों को आधार बनाते हुए अमेरिकी मीडिया ने यह रिपोर्ट पेश की थी कि रेक्स टिलरसन को हटाया जा सकता है। टिलरसन को जनवरी में अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया गया था। बता दें कि अगर उन्हें पद से हटाया जाता है तो वह अमेरिका के कुछ सबसे छोटे कार्यकाल वाले विदेश मंत्रियों में गिने जाएंगे। कहा जा रहा था कि टिलरसन को हटाने की योजना को चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली ने तैयार की है।
Created On :   1 Dec 2017 9:13 AM IST