- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
इन दो देशों के बीच क्यों खड़ी की जा रही 380 किलोमीटर लंबी दीवार?

हाईलाइट
- बाड़ खड़ी करने का काम इस साल के आखिर में शुरू कर दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबीनादैर ने हैती के साथ 380 किमी लंबी सीमा पर एक बाड़ लगाने की योजना का ऐलान किया है। लुईस अबीनादैर ने कहा है कि बाड़ लगाने से दोनों देशों के बीच लोगों की अवैध आवाजाही, ड्रग्स और चुराई गई गाड़ियां बेचने के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अबीनादैर ने कहा कि बाड़ खड़ी करने का काम इस साल के आखिर में शुरू कर दिया जाएगा। हैती पश्चिमी गोलार्ध के सबसे गरीब मुल्कों में शुमार है। दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से मुश्किल रहे हैं। कांग्रेस को संबोधित करते हुए अबीनादैर ने कहा कि दो साल के वक्त में हम अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों, ड्रग्स तस्करी और चुराई गई गाड़ियों की आवाजाही की गंभीर समस्या को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि, इस परियोजना पर कितना खर्च किया जाना है इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
अबीनादैर ने कहा कि कुछ विवाद वाले इलाकों में बैरियर पर दोहरी बाड़बंदी की जाएगी और इसमें मोशन सेंसर, इंफ्रा रेड सिस्टम और चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए जाएंगे। डोमिनिकन रिपब्लिक की आबादी 1.1 करोड़ है। यहां सीमा पर कुछ हिस्सों में बाड़बंदी पहले ही की जा चुकी है। ऐसा अनुमान है कि हैती मूल के करीब 5 लाख लोग डोमिनिकन रिपब्लिक में रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग अवैध रूप से रह रहे हैं।