- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Why the world’s highest Covid-19 death rate is in Belgium
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19 : बेल्जियम में कोरोनावायरस के वर्ल्ड हाईएस्ट डेथ रेट की क्या है वजह?

हाईलाइट
- कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है
- बेल्जियम में कोरोनावायरस के वर्ल्ड हाईएस्ट डेथ रेट की क्या वजह?
- यहां का पर-केपिटा डेथ रेट अमेरिका से लगभग 4 गुना ज्यादा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घातक कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। अब तक इस वायरस से 28 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि करीब 2 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ देशों में कोविड-19 का पर-केपिटा डेथ रेट काफी ज्यादा है। इसमें सबसे आगे बेल्जियम है। बेल्जियम में अब तक कोरोनावायरस के 45,325 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 6,917 लोगों की मौत हुई है। 10,417 लोगो वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। केवल 11 मिलियन की आबादी वाले इस देश में इस बीमारी से चीन से ज्यादा मौतें हुई है। यहां का पर-केपिटा डेथ रेट अमेरिका से लगभग 4 गुना ज्यादा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि बेल्जियम में कोरोनावायरस से इतना ज्यादा मौते हो रही है? आइए जानते हैं:
लक्षणों के आधार पर मरने वालों की गिनती
बेल्जियम में कोरोनावायरस से प्रति एक लाख लोगों में 57 मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार इस तरह के आंकड़े की वजह अस्पताल की कमी नहीं है। यहां पर संकट के चरम पर भी 43% इंटेंसिव केयर बेड खाली थे। इन आंकड़ों की वजह कोरोनावायरस से मरने वालों की गिनती का तरीका है। कई अन्य देशों के विपरीत इस देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या की गिनती लक्षणों के आधार पर की जा रही है। साइनसानो पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट में वायरल डिसीज डिविजन के प्रमुख स्टीवन वान गुच्च ने कहा कि 'लोग अक्सर आलोचना करते हैं- ओह, आप ऐसा करके बेल्जियम की स्थिति को खराब दिखा रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि यह इसके विपरीत है। यदि आप बहुत से अन्य देशों के साथ हमारी संख्या की तुलना करना चाहते हैं, तो आपको कुल मामलों की संख्या को आधा करना होगा।'
आउटब्रेक की सही स्थिति का अंदाजा लगाना है मकसद
वृद्ध आश्रमों में कोविड-19 के टेस्ट किए बिना लगभग 95 प्रतिशत मौतों को लक्षण और उनके लोगों से संपर्क के आधार पर लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका मकसद कोरोनावायरस आउटब्रेक की सही स्थिति का अंदाजा लगाना और हॉट स्पॉट के बारे में पता लगाना है। बेल्जियम में हर दिन 300 से अधिक लोगों की मौत होती है, लेकिन इस साल यह आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया है। अन्य यूरोपीय देश बेल्जियम की ही तरह से प्रभाव को नहीं माप रहे हैं, जिसका मतलब है कि यहा मरने वालों की संख्या आधिकारिक आकंड़ों से ज्यादा हो सकती है। बता दें ऑफिशियल डेटा के अनुसार यूरोप में 24 अप्रैल 2020 तक कोरोनावायरस से 116,279 मौतें हो चुकी है।
Find more statistics at Statista
स्पेन को भी बदलना पड़ा था डेटा
लक्षणों के आधार पर जब कैटेलोनिया ने लोगों को लिस्ट में शामिल करना शुरू किया तो पिछले हफ्ते स्पेन को भी अपने ऐतिहासिक डेटा को बदलना पड़ा था। एक स्थानीय रेडियो प्रसारणकर्ता ने बताया कि स्पैनिश नर्सिंग होम में 6,800 से अधिक बुजुर्गों की मृत्यु कोरोनावायरस के लक्षणों के साथ हुई, लेकिन ऑफिशयल डेटा में इसे दर्ज नहीं किया गया। जर्मनी में कोरोनावायरस से कम डेथ रेट का कारण केवल उन मौतों को शामिल करना है जिनका टेस्ट पॉजिटव आया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: आयुष मंत्रालय ने गोवा के शिक्षक के कोविड -19 इलाज को मान्य नहीं किया
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: तमिलनाडु के 5 शहरों में दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in World: अब तक 1 लाख 97 हजार मौतें, इटली में 150 डॉक्टर्स की जान गई, ब्राजील में सामूहिक शव दफनाने के हालात
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: चीन में कोरोना के 49 गंभीर मामले, जनवरी बाद सबसे कम
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: कर्नाटक में कोरोना के 15 नए मामले, कुल संख्या 489 हुई