एयरहोस्टेस की इतनी छोटी ड्रेस, कि 'अंडरगारमेंट्स' तक दिखते हैं : महिला ने की शिकायत

Woman complains about air hostess wearing extremely short skirts
एयरहोस्टेस की इतनी छोटी ड्रेस, कि 'अंडरगारमेंट्स' तक दिखते हैं : महिला ने की शिकायत
एयरहोस्टेस की इतनी छोटी ड्रेस, कि 'अंडरगारमेंट्स' तक दिखते हैं : महिला ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर एशिया एयरलाइंस की एयरहोस्टेस की छोटी ड्रेस पर न्यूजीलैंड की एक महिला ने आपत्ति जताते हुए मलेशियाई सरकार को लेटर लिखा है। डॉ. जून रॉबर्टसन नाम की इस महिला ने मलेशियाई सांसद डैटक हनाफी को लेटर लिखकर कहा है कि आपके देश की एयरलाइंस की एयरहोस्टेस इतने छोटे कपड़े पहनती हैं कि उनके अंडरगारमेंट्स तक साफ दिखाई देते हैं। महिला ने दावा किया है कि एयरहोस्टेस के छोटे कपड़ों की वजह से पैसेंजर्स को परेशानी होती है। हालांकि, अभी तक एयर एशिया की तरफ से इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

 

Image result for airasia air hostess dress


साफ दिखते हैं अंडरगारमेंट्स

न्यूजीलैंड की रहने वालीं डॉ. जून रॉबर्टसन ने मलेशियाई सांसद डैटक हनाफी को लेटर लिखकर एयरहोस्टेस के छोटे कपड़े पहनने पर शिकायत की है। डॉ. जून ने अपनी शिकायत में कहा है कि "एयर होस्टेस इतने छोटे कपड़े पहनती हैं कि उनके अंडरगारमेंट्स भी पैसेंजर्स को दिखते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है।" उन्होंने कहा कि "एक बार एयर एशिया एयरलाइंस की फ्लाइट में एक एयरहोस्टेस को टोकना पड़ा क्योंकि उसने अपने टॉप का ऊपरी बटन खोला हुआ था।" डॉ. जून ने कहा कि "मेल स्टाफ की ड्रेस तो अच्छी होती है, लेकिन एयरहोस्टेस की ऐसी ड्रेस होने से मलेशिया की बेइज्जती हो रही है।" डॉ. जून का कहना है कि वो अक्सर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर आती रहती है।

एयरहोस्टेस के टॉप का बटन खुला था

डॉ. जून रॉबर्टसन ने अपनी शिकायत में कहा है कि "मैं एयर एशिया की फ्लाइट से अक्टूबर 2017 में ऑकलैंड से कुआलालंपुर आ रही थी और प्रीमियम बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी। एक एयरहोस्टेस हमें सर्व करने आई और उसके टॉप का ऊपरी बटन खुला हुआ था और उसके ब्रेस्ट का ऊपरी हिस्सा भी साफ दिख रहा था। मैंने उसे बटन बंद करने को भी कहा।" उन्होंने आगे कहा कि "हम मलेशिया की इज्जत इसलिए करते हैं, क्योंकि आपके यहां की महिलाएं प्रोस्टीट्यूट्स की तरह कपड़े नहीं पहनती हैं।" डॉ. जून ने दावा किया है कि वो साल में दो बार न्यूजीलैंड से कुआलालंपुर आती हैं।

 



यूरोपियन एयरलाइंस की एयरहोस्टेस नहीं पहनती छोटी ड्रेस

इसके आगे डॉ. जून रॉबर्टसन ने मलेशियाई सांसद डैटक हनाफी को कहा है कि "मैंने यूरोपियन एयरलाइंस में भी सफर किया है, पर न्यूजीलैंड, अमेरिका या ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस की एयरहोस्टेस को इतनी छोटी ड्रेस पहने कभी नहीं देखा।" डॉ. जून ने आगे लिखा कि "कुआलालंपुर एयरपोर्ट के सुपरमार्केट में तो हद ही हो गई, जब एक एयरहोस्टेस नीचे झुकी तो उसका अंडरगारमेंट तक दिख गया।" महिला ने आगे लिखा है कि "एयरपोर्ट पर लाल कलर की ड्रेस पहनी कई महिलाएं घूमती नजर आती हैं, ये आपके देश की नाक कटा रही हैं।"

डॉ. जून के लेटर पर नहीं मिला जवाब

डॉ. जून रॉबर्टसन के इस लेटर पर अभी तक मलेशियाई सरकार या सांसद डेनैट हनाफी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इसके साथ ही एयर एशिया एयरलाइंस की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब एयरहोस्टेस की ड्रेस पर आपत्ति जताई गई है। इससे पहले भी कई बार एयर एशिया की एयरहोस्टेस की छोटी ड्रेस को लेकर हंगामा हो चुका है। 

Created On :   23 Jan 2018 10:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story