- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Women's organization petition to remove Pakistani ambassador to the UN
दैनिक भास्कर हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत को पद से हटाने के लिए महिला संगठन की याचिका

हाईलाइट
- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत को पद से हटाने के लिए महिला संगठन की याचिका
कराची, 1 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम को उनके पद से हटाने के लिए एक महिला संगठन ने सिंध हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
वोमेन्स एक्शन फोरम (डब्ल्यूएएफ) नाम के संगठन ने अपनी याचिका में अकरम के पूर्व के घरेलू हिंसा के मामले का भी उल्लेख किया है।
पाकिस्तान सरकार ने मलीहा लोधी के स्थान पर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अकरम इसी पद पर 2002 से 2008 तक रह चुके हैं। 2003 में अमेरिका ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह अकरम को दी गई राजनयिक प्रतिरक्षा को हटा ले ताकि उन पर एक महिला पर हमला करने का मामला चलाया जा सके।
डब्ल्यूएएफ ने याचिका में कहा है कि सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा अकरम की बतौर पाकिस्तानी राजनयिक नियुक्त अवैध है। इसमें अदालत से आग्रह किया गया है कि वह अकरम को संयुक्त राष्ट्र स्थायी प्रतिनिधि की भूमिका को स्थायी रूप से निभाने से रोके।
याचिका में कहा गया है कि पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, जब तक सार्वजनिक हित में जरूरी न हो तब तक संघीय सरकार किसी सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को फिर से नियुक्त नहीं कर सकती।
याचिका में अकरम के खिलाफ लगे घरेलू हिंसा के आरोपों का उल्लेख किया गया है जो विश्व स्तर पर सुर्खियों में रहा था। संगठन ने कोर्ट से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया है कि इससे देश के आधिकारिक प्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर कैसी छवि बनेगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : महिला मीडियाकर्मियों को मार्च की कवरेज से पहले रोका, फिर इजाजत दी
दैनिक भास्कर हिंदी: मौलाना फजल के मार्च के खिलाफ इमरान ने भारत कार्ड खेला
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक PM इमरान खान बोले- करतारपुर आने वाले भारतीय को पासपोर्ट की जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: IS ने कबूला मारा गया 'बगदादी',अल-हाशिमी को बनाया नया सरगना
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीयों की जासूसी पर सरकार ने मांगा वॉट्सएप से जवाब