- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Women's organization petition to remove Pakistani ambassador to the UN
दैनिक भास्कर हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत को पद से हटाने के लिए महिला संगठन की याचिका

हाईलाइट
- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत को पद से हटाने के लिए महिला संगठन की याचिका
कराची, 1 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम को उनके पद से हटाने के लिए एक महिला संगठन ने सिंध हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
वोमेन्स एक्शन फोरम (डब्ल्यूएएफ) नाम के संगठन ने अपनी याचिका में अकरम के पूर्व के घरेलू हिंसा के मामले का भी उल्लेख किया है।
पाकिस्तान सरकार ने मलीहा लोधी के स्थान पर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अकरम इसी पद पर 2002 से 2008 तक रह चुके हैं। 2003 में अमेरिका ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह अकरम को दी गई राजनयिक प्रतिरक्षा को हटा ले ताकि उन पर एक महिला पर हमला करने का मामला चलाया जा सके।
डब्ल्यूएएफ ने याचिका में कहा है कि सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा अकरम की बतौर पाकिस्तानी राजनयिक नियुक्त अवैध है। इसमें अदालत से आग्रह किया गया है कि वह अकरम को संयुक्त राष्ट्र स्थायी प्रतिनिधि की भूमिका को स्थायी रूप से निभाने से रोके।
याचिका में कहा गया है कि पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, जब तक सार्वजनिक हित में जरूरी न हो तब तक संघीय सरकार किसी सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को फिर से नियुक्त नहीं कर सकती।
याचिका में अकरम के खिलाफ लगे घरेलू हिंसा के आरोपों का उल्लेख किया गया है जो विश्व स्तर पर सुर्खियों में रहा था। संगठन ने कोर्ट से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया है कि इससे देश के आधिकारिक प्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर कैसी छवि बनेगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : महिला मीडियाकर्मियों को मार्च की कवरेज से पहले रोका, फिर इजाजत दी
दैनिक भास्कर हिंदी: मौलाना फजल के मार्च के खिलाफ इमरान ने भारत कार्ड खेला
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक PM इमरान खान बोले- करतारपुर आने वाले भारतीय को पासपोर्ट की जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: IS ने कबूला मारा गया 'बगदादी',अल-हाशिमी को बनाया नया सरगना
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीयों की जासूसी पर सरकार ने मांगा वॉट्सएप से जवाब