वनचोउ में विश्व युवा वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन आयोजित

World Youth Scientist Summit held in Wanchou
वनचोउ में विश्व युवा वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन आयोजित
वनचोउ में विश्व युवा वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन आयोजित
हाईलाइट
  • वनचोउ में विश्व युवा वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन आयोजित

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2020 विश्व युवा वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 18 अक्तूबर को दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के वनचोउ शहर में आयोजित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष, चीनी विज्ञान संघ के अध्यक्ष वान कांग ने सम्मेलन के उद्घाटन पर वीडियो भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी से अनवरत विकास को आगे बढ़ाना विभिन्न देशों के वैश्विक मुद्दे के समाधान, वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले का अपरिहार्य रास्ता बन चुका है। आशा है कि युवा वैज्ञानिक नवाचार करते हुए आम सहमतियां प्राप्त कर सकेंगे और वैश्विक सृजनात्मक नेटवर्क की स्थापना करेंगे।

मौजूदा सम्मेलन गत वर्ष के बाद आयोजित दूसरा शिखर सम्मेलन है, जिसका मुख्य विषय बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए दुनिया में प्रतिभाओं को एकत्र करना है। सौ से अधिक देशों, क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक तकनीकी संगठनों के वैज्ञानिकों, उद्यमियों, निवेशकों और कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें करीब 75 प्रतिशत लोगों की उम्र 45 वर्ष से कम है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

-- आईएएनएस

Created On :   19 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story