'होलोकॉस्ट मेमोरियल' नफरत और आतंक से जूझती दुनिया का आइना : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। अपने तीन दिवसीय दौरे पर इज़राइल गए पीएम मोदी मंगलवार देर शाम यरुशलम के येद वेशम होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए लाखों यहुदियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने येद वेशम को असहिष्णुता, नफरत और आतंक से जूझती दुनिया के लिए एक आइना बताया। इज़राइली पीएम नेतन्याहू के साथ यहां पहुंचे पीएम मोदी ने मेमोरियल की विजिटर बुक में लिखा, 'मैं येद वेशम होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम आकर बेहद प्रभावित हूं। यह दशकों पहले की शैतानियत की भयावहता दिखाता है। यह मेमोरियल यहूदी लोगों के धैर्य का प्रतीक हैं।'
येद वेशम होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़े होलोकॉस्ट का स्मारक है। नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 60 मिलियन यहूदियों की हत्या कर दी थी। यह मेमोरियल उन्हीं यहूदियों की याद में बनाया गया है। पीएम मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू के साथ इस मेमोरियल का दौरा किया। इस दौरान नेताओं ने हॉल ऑफ़ नेम्स का दौरा किया, जिनमें होलोकॉस्ट पीड़ितों के फोटो और नाम शामिल थे। दोनों नेताओं ने हॉल ऑफ रिमेम्बरेंस में एक स्मारक समारोह में भी भाग लिया।
मोदी इससे पहले बिनयामिन जेव हर्जल के मकबरे पर भी गए। थियोडोर हर्ज़ल एक ऑस्ट्रो-हंगरियन पत्रकार, नाटककार, राजनीतिक कार्यकर्ता और लेखक थे जो आधुनिक राजनीतिक ज़ियोनिस्म के पिता माने जाते हैं।
Created On :   5 July 2017 12:38 AM IST