क्यों बीच सड़क पर एक मां बेच रही है अपना ही दूध ?

डिजिटल डेस्क,पेइचिंग। कहते हैं मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं कराती। ऐसी ही एक मजबूरी एक मां को ऐसे दोराहे पर ले आई है जिससे पार पाना शायद हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन एक मां वो सब कुछ कर सकती है जो आप सोच भी नहीं सकते। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीन में एक मां बीच बाजार लोगों को ब्रेस्टफीडिंग कराकर पैसे ले रही है। ऐसा क्यों, लेकिन जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो आपकी आंखें शर्म से झुक जाएगी और आप में इतना गुस्सा भर जाएगा कि उसे बता पाना मुश्किल है।
दरअसल चीन के पेइचिंग में एक मां की ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीरें वायरल हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये महिला बीच बाजार लोगों को ब्रेस्टफीडिंग कराकर पैसे ले रही है। बताया जा रहा है कि वो मजबूर महिला अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए पैसे इकट्ठा कर रही है। इस महिला के साथ उसका पति भी है।
इस कपल के हाथ में एक पोस्टर भी है, जिसमें लिखा है कि सभी उम्र के लोगों के लिए यह सेवा है। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया!" एक मिनट स्तनपान के बदले में 10 युआन (चीन की मुद्रा) की रकम चुकानी होगी। इस पोस्टर में इस कपल ने उसकी पूरी मजबूरी बताई है कि आखिर क्यों उन्हें ये काम करना पड़ रहा है। पोस्टर में लिखा है कि मैं 24 साल की पूरी तरह से स्वस्थ महिला हूं। इस वक्त मुझे अपनी नवजात बच्ची के अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। सभी उम्र के लोग ऑनसाइट ब्रेस्टफीडिंग कर सकते हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद !
चीन की एक वेबसाइट ने इस कपल की कहानी को प्रकाशित किया है। वेबसाइट के मुताबिक महिला शिनजियांग प्रांत की रहने वाली है। कुछ दिनों पहले महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। उनमें से एक बच्ची की हालत बहुत खराब है और वह अस्पताल में है। उसी के इलाज के लिए पैसों की जरुरत है जिसे इक्ट्ठा करने के लिए कपल को ये कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के वाक्ये से दोचार होना पड़ रहा है। इससे पहले भी मजबूरी के कारण किसी ने अपनी वर्जिनिटी बेची है तो किसी ने अपने आप को भी बेच दिया। मगर इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी कि एक मां को अपने बच्चे को बचाने के लिए अपना दूध बेचना पड़ रहा है। क्या लोगों में मानवता बिल्कुल ही नहीं बची कि कोई शख्स आगे आकर उस लाचार मां की मदद कर सके। कहते हैं औरत की इज्जत उसका सबसे बड़ा गहना होता है, लेकिन बीच बाजार महिला को अपना दूध बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ये सभी बातों को झूठला रही है।
Created On :   7 Feb 2018 11:41 AM IST