All Party Delegation: कुवैत में BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कलमा का किया जिक्र, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

कुवैत में BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कलमा का किया जिक्र, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुवैत पहुंचे भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कलमा को लेकर एक बार फिर से बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम 80 सालों से आतंकवाद से परेशान हैं। हम जब भी पाकिस्तान से साथ समझौता करने जाते हैं, जब भी अच्छा करना चाहते हैं, व्यापार करना चाहते हैं वो आतंकवादी गतिविधि करता है। हमारे निहत्थे लोगों को मारता है। इस बार तो पहलगाम में उसने और भी गजब कर दिया कि हिदूं-मुस्लिम के नाम पर हिंदुओं को मारा, कलमा के नाम पर मारा।

कुवैत में आतंकवाद पर की चर्चा

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा, "आतंकवाद कुत्ते की दुम है, वो कभी सीधी नहीं हो सकती। यदि वो आतंकवादी गतिविधि को बढ़ाते रहेगा या फिर से करेगा तो हमारी परिभाषा बदल गई है।"

इसके आगे उन्होंने कहा, "जैसे अशोक ने किया, भय बिन होय न प्रीत, जब उन्होंने पूरे अटक से कटक तक, कंधार तक जब पूरी जीत ले ली, जब वो चक्रवर्ती सम्राट बन गए, हम बिहार के हैं, मौर्य शासन ने जब अपनी स्थिति इतनी मजबूत कर ली और जब लगा कि उनको कोई विरोध नहीं है तो उन्हें बुद्ध को अपना लिया।"

भारत-पाक तनाव पर कही ये बात

निशिकांत दुबे ने आगे कहा, "हम तो बुद्ध की धरती हैं, महात्मा गांधी की धरती हैं। पाकिस्तान के आतंकवाद को हम कुचल देंगे, खत्म कर देंगे और आतंकवादी गतिविधि करेगा तो नेस्तनाबूद कर देंगे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी लेंगे, करतारपुर साहब भी लेंगे। उसके टुकड़े-टुकड़े भी करेंगे। या नहीं तो वो समझ जाए।"

बीजेपी सांसद ने ये भी कहा, "हमने ये कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते। हम कभी आक्रमण नहीं करेंगे लेकिन अगर वो आक्रमण करेंगे और हमारे निरीह लोगों को मारेंगे तो हम उसको समाप्त करके आतंकवाद का समूल नाश करके फिर हम बुद्ध बन जाएंगे।"

मालूम हो कि, भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे शामिल हैं। इसका नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं। इसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं।

Created On :   27 May 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story